Patna News: नमामि गंगे परियोजना में बड़ा हादसा, नाला धंसने से एक मजदूर की मौत, 3 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2630453

Patna News: नमामि गंगे परियोजना में बड़ा हादसा, नाला धंसने से एक मजदूर की मौत, 3 घायल

Patna News: पटना में नाला धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. मरने वाला मजदूर पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नमामि गंगे परियोजना में बड़ा हादसा

Patna News: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. यहां नमामि गंगे परियोजना के तहत नाले के निर्माण में बड़ा हादसा हो गया. नाला धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. घटना एसकेपुरी थाना क्षेत्र के एएन कॉलेज के पास घटित हुई. बताया जा रहा है कि चार मजदूर नाले के अंदर 20 फुट गहरे गड्ढे में गिर गए, जिनमें एक की मौत हो गई है. इस हादसे में बाकी के घायलों का इलाज सहयोग अस्पताल में चल रहा है, जिसमें एक घायल की हालत अब भी खराब बनी हुई है. मृतक मजदूर की पहचान मो. रेहान अली (57 वर्षीय) पश्चिम बंगाल के लाल गोला के रहने वाले के रूप में हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही नमामि गंगे प्रोजेक्ट के कई अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने घटना का कारण और लापरवाही के जांच के आदेश दिये हैं. वहीं दूसरी ओर मजदूरों ने मृतक और घायलों के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. मजदूरों ने आरोप लगाया कि बगैर सेफ्टी के काम कराया जा रहा है. इतना ही नहीं मौके पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी नहीं थी. उन्होंने बताया कि दूसरी शिफ्ट के लोग काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से कुछ मजदूरों का पैर फिसल गया और वह सीधे नाले के अंदर गिर गए.

ये भी पढ़ें- सरकारी दफ्तर में हो रही थी दारू पार्टी! काजू-किशमिश के साथ जाम छलका रहे थे अफसर

मजदूरों ने बताया कि गिरने के बाद मिट्टी से भी दब गए, जिसके बाद सभी मजदूरों का अंदर दम घुटने लगा. आनन-फानन में मजदूरों व अन्य लोगों ने सभी को बाहर निकाला. सभी को सहयोग अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. घायलों में भी एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक मजदूर के परिजनों को सूचना दी है. मृतक का परिवार पश्चिम बंगाल से पटना के लिए रवाना हो गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news