Archana Express Cancelled: पटना से जम्मू जाने वाली ट्रेन कैंसिल, जानिए नया शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2604705

Archana Express Cancelled: पटना से जम्मू जाने वाली ट्रेन कैंसिल, जानिए नया शेड्यूल

Archana Express Cancelled News: पटना से जम्मू जाने वाली ट्रेन को रेलवे ने रद्द कर दिया है. पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 18 जनवरी से 4 मार्च तक रद्द रहेगी.

पटना से जम्मू जाने वाली ट्रेन कैंसिल

Patna Archana Express Cancelled: रेलवे प्रशासन ने उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकाश कार्य के परिपेक्ष्य में प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने की वजह से पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस को रद्द किया है. ट्रेन नंबर 12355 पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 18 जनवरी से 4 मार्च तक रद्द किया गया है. वहीं, ट्रेन नंबर 12356 जम्मूतवी पटना अर्चना एक्सप्रेस 15 जनवरी से 5 मार्च तक रद्द किया गया है. 

अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन रद्द

अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन अगले 15 फेरों के लिए रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 12355 पटना-जम्मूटवी अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन. जो 14,18,21,25,24 फरवरी और 1,4 मार्च 2025 को पटना जंक्शन से खुलेगी, रद्द रहेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 12356 जम्मूटवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन. जो 15,19,22,26,29 जनवरी, 2,5,12,16,19,23,25 फरवरी और 2,5 मार्च 2025 को जम्मूटवी स्टेशन से खुलने वाली, रद्द रहेगी.

कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेन रद्द

बता दें कि उत्तर रेलवे के तहत जम्मूतवी और पश्चिम रेलवे के तहत सूरत में चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्य के कारण रेलवे ने कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है. उनकी सेवाएं कम समय के लिए रोक दी हैं. स्टेशनों के आधुनिकीकरण और बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर निर्माण गतिविधियों ने कई रूटों पर यात्रियों की यात्रा को प्रभावित किया है.

CPRO ने क्या कहा जानिए

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) सरस्वती चंद्र के अनुसार, रेलवे जम्मू तवी में स्टेशन पुनर्विकास कार्य कर रहा है, जिसमें प्लेटफार्मों का विस्तार, नए एटीवी की स्थापना शामिल है.

​यह भी पढ़ें:Patna News: NH-30 पर संभल कर चलिए! हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत

क्यों रद्द हुई ट्रेन, जानिए वजह

15 जनवरी से 6 मार्च 2025 तक जम्मूटवी स्टेशन के जम्मूटवी यार्ड में पीएनआई और एनआई ब्लॉक लिए जाने के कारण ये ट्रेन रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें:'उठाकर फेंक देंगे', बीजेपी विधायक की खुले मंच से धमकी! वीडियो वायरल

इनपुट: निषेद कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news