बिहार की राजनीति में सुपरनेचुरल पावर की एंट्री! तेजस्वी यादव को हजम नहीं हुआ दिलीप जायसवाल का बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2655580

बिहार की राजनीति में सुपरनेचुरल पावर की एंट्री! तेजस्वी यादव को हजम नहीं हुआ दिलीप जायसवाल का बयान

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में दैविक शक्ति आ गई है, क्योंकि वे हर विकास कार्य पर पैनी नजर रखते हैं.

Dilip Jaiswal statement Divine power in CM Nitish to which Tejashwi yadav retaliates bihar politics

बिहार की राजनीति में अब सुपरनेचुरल पावर की एंट्री हो गई है! बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में अब "दैविक शक्ति" आ गई है. लेकिन ठहरिए! तेजस्वी यादव को ये "दैविक शक्ति" वाली थ्योरी हजम नहीं हुई. उन्होंने झट से पलटवार कर दिया. आईए जानते है पूरी खबर.

दरअसल पटना में जदयू कार्यालय में NDA गठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें गठबंधन दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस दौरान NDA के संयुक्त सम्मेलन के पांचवें चरण की घोषणा की गई. इस दौरान जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि NDA कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और 2025 के लिए जो लक्ष्य रखा गया था, वह अब और भी छोटा लगने लगा है.  

वहीं इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि सीएम नीतीश में अब "दैविक शक्ति" आ गई है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा से फ्री होते ही मंत्रियों को फोन कर विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं और हर छोटे-बड़े प्रोजेक्ट पर नजर बनाए रखते हैं.  

तेजस्वी यादव ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में "दैविक शक्ति" होने की टिप्पणी पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार ने बीजेपी को छोड़ दिया था, तब यह दैविक शक्ति कहां थी? तेजस्वी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी नेता अब उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं, लेकिन पहले जब वे उनके खिलाफ जाते थे, तब कुछ और ही बयान देते थे.  

NDA सम्मेलन के पांचवें चरण की तारीखों का ऐलान
संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में NDA गठबंधन ने अपने पांचवें चरण के कार्यक्रमों की घोषणा भी की. इस चरण के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. 27 फरवरी को समस्तीपुर, 1 मार्च को मधेपुरा, 9 मार्च को शेखपुरा, 22 मार्च को मुंगेर, 23 मार्च को पूर्णिया और कटिहार, 29 मार्च को भागलपुर और नवगछिया, और 30 मार्च को बांका में NDA सम्मेलन होगा.

ये भी पढ़ें- दरभंगा, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में मेट्रो सेवा की तैयारी पूरी, 2029 तक मिलेगा सफर का आनंद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news