Bihar News: बिहार के 6 सरकारी अस्पतालों की बदल जाएगी सूरत, देखें लिस्ट में कौन-कौन से हॉस्पिटल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2630402

Bihar News: बिहार के 6 सरकारी अस्पतालों की बदल जाएगी सूरत, देखें लिस्ट में कौन-कौन से हॉस्पिटल

Bihar Health Department: केंद्र सरकार की मदद से बिहार सरकार ने प्रदेश के 6 सरकारी अस्पतालों का पुनर्निर्माण कराने का फैसला लिया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग ने 6 सरकारी अस्पतालों के कायाकल्प के लिए 91 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का आवंटन स्वीकृत किया है.

प्रतीकात्मक

Bihar News: बिहार वासियों के लिए बड़ी खबर है. चुनावी साल में नीतीश सरकार प्रदेश के 6 सरकारी अस्पतालों की सूरत बदलने का बड़ा निर्णय लिया है. जानकारी के मुताबिक, बिहार स्वास्थ्य विभाग ने 6 सरकारी अस्पतालों के कायाकल्प के लिए 91 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का आवंटन स्वीकृत किया है. इस राशि से संबंधित अस्पतालों में आधारभूत संरचना समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी. स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार से स्पेशल असिस्टेंस के तहत मिली राशि के बाद यह आवंटन स्वीकृत किया है. माना जा रहा है कि इससे राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी और मरीजों को दूसरे अस्पताल में जाने की नौबत नहीं आएगी.

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि किन-किन अस्पतालों को यह पैसा मिलेगा? स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिन अस्पतालों को हाईटेक बनाया जाएगा, उनमें रहुई स्थित डेंटल कॉलेज, बेगूसराय स्थित राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद कॉलेज सह अस्पताल, सीतामढ़ी में पुपरी अनुमंडलीय अस्पताल, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पासराहा, खगडिया, गया जिला अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरा और मुंगेर जिले के तारापुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो राशि आवंटित की गई है, उससे इन अस्पतालों में नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 5 फरवरी को फिर से बिहार आ रहे हैं राहुल गांधी, जानिए क्या है इस दौरे की वजह?

जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रहुई स्थित डेंटल कॉलेज को भवन निर्माण के लिए 34.75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इसी प्रकार बेगूसराय स्थित आयुर्वेद कालेज के लिए 32.19 करोड़, सीतामढ़ी स्थित पुपरी अनुमंडल अस्पताल को 20.15 करोड़, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पासराहा को 2.54 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है. इसी तरह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरा को 1.93 करोड़ जबकि तारापुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 2.54 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news