Katihar Crime News: कटिहार जिले के सालमारी थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधकर्मी एवं 50,000/- रूपया का इनामी शंकर यादव उर्फ गोलू को एक लोडेड देसी कट्टा, एक पिस्टल, एक लोडेड मैगजीन, एक खोखा तथा स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Katihar Crime News: बिहार के कटिहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बताया जा रहा है कि पचास लाक रुपये की रंगदारी मांगने वाला आरोपी शंकर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, अपराधी पर कटिहार, पूर्णिया सहित भागलपुर जिले के विभिन्न थानों में लूट, रंगादारी और आर्म्स एक्ट से जुड़े दर्जनों मामले दर्ज हैं. कहा जा रहा है कि शंकर यादव को पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा, एक पिस्टल, लोडेड मैगजीन एक खोखा और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: झारखंड का मोस्ट वांटेड नक्सली शैतान सिंह गिरफ्तार, पुलिस ने खोले कई राज
इस संबंध में देर शाम प्रेस वार्ता के दौरान गिरफ्तारी की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि कटिहार जिले के सालमारी थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधकर्मी एवं 50,000/- रूपया का इनामी शंकर यादव उर्फ गोलू को एक लोडेड देसी कट्टा, एक पिस्टल, एक लोडेड मैगजीन, एक खोखा तथा स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. बीते वर्ष 18 दिसंबर को शंकर यादव के द्वारा किसी अंजान मोबाईल नं० से सालमारी थाना क्षेत्र के राइस मिल व्यवसायी आदर्श अग्रवाल से (50,00,000) पच्चास लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांग किया गया था. जिसके उपरांत सालमारी थाना द्वारा चावल व्यवसायी आदर्श अग्रवाल के लिखित आवेदन के आधार पर कुख्यात अपराधकर्मी शंकर यादव के विरूद्ध सालमारी थाना कांड सं० -102/24, दि०-19.12.24 धारा-308 (5) / 111 (1) बी०एन०एस० दर्ज कराया गया. उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, कटिहार द्वारा एक विशेष टीम का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बारसोई के नेतृत्व में किया गया.
यह भी पढ़ें: विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर किया पलटवार,कहा - भ्रष्टाचारी चोट पड़ने पर बिलबिला जाता है
जिसके बाद उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा कांड में संलिप्त अन्य और अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी का सख्त निर्देश दिया गया. स्वयं भी उक्त कांड की निगरानी करना शुरू किया. उसके विरूद्ध 50,000/- रूपया का इनाम घोषित किया गया. सनद हो कि उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त एवं अन्य संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा छापामारी शुरू किया गया. जिस क्रम में प्राथमिकी मुख्य अभियुक्त को छोड़ उसके कुल 09 सहकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में रेलवे के विकास के लिए 7,302 करोड़ की मंजूरी, 57 अमृत स्टेशनों का भी तोहफा
कांड में गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्तों से उक्त कांड के संबंध में पूछताछ किया गया, तो उन सभी द्वारा यह बताया गया कि प्राथमिकी शंकर यादव के साथ मिलकर उक्त कांड के वादी से रंगदारी के रूप में पांच लाख रूपया मांगा गया और इसके पूर्व भी सालमारी थाना क्षेत्र के कई व्यवसायी से भी रंगदारी मांगा गया था. वे सभी इन लोगों के धमकाने के डर से थाना को सूचना नही दिए थे.
यह भी पढ़ें: झारखंड में गैर असैनिक सेवा के 6 अफसरों को तोहफा, यूपीएससी ने बनाया IAS
गठित टीम द्वारा उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त शंकर यादव की गिरफ्तारी हेतु लगातार अलग-अलग जगह पर छापामारी किया जा रहा था. छापामारी करने के दौरान ही गुप्त सचूना प्राप्त हुई कि शंकर यादव मनसाही थाना क्षेत्र की ओर से कटिहार के तरफ जा रहा है. जिसके सत्यापन एवं उसकी गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा फोरलाईन वाईपास से डी०एस० कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क पर चलने वाली वाहनों का जॉच शुरू किया गया. इस क्रम में एक टॉटो रिक्सा आई, जिस रिक्सा को रोका गया.
यह भी पढ़ें: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसवालों ने कर दी मौलाना की पिटाई, एसपी ने 5 को किया निलंबित
रिक्सा से उतरकर एक व्यक्ति भागने लगा और भागने के क्रम में उसके द्वारा अपने पास रखे हथियार को कमर से निकाल कर टीम के सदस्यों के उपर गोली फायर किया गया, जिसके बाद टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया गया. पकड़ाये हुए व्यक्ति की तलाशी शुरू की गई, तो पाया चला कि एक देसी कट्टा, जिसे उसके द्वारा छापामारी टीम पर गोली फायर किया गया था और उसके कमर से एक लोडेड पिस्टल के साथ पैकेट से एक लोडेड मैगजीन औक एक प्लास्टिक से स्मैक जैसा पदार्थ को बरामद किया गया. टीम द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि पकड़ाए गए व्यक्ति का नाम शंकर यादव उर्फ गोलू है. इसके पिता का नाम व्यंजन यादव है. जोकि साकिन चौघड़िया, थाना- सालमारी, जिला- कटिहार का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: दबंगों की हैवानियत से थर्राया मुजफ्फरपुर, चूल्हा चौका से मना करने पर बहनों...
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!