भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार इस बार अपने चाहने वालों के लिए अपनी नया होली गीत(Bhojpuri HoliSong) ‘खाली उहे रंगेला’ लेकर आए हैं. इस गाने में खेसारी को भोजपुरी की सुपरहॉट अभिनेत्री नीलम गिरी के साथ देखा जा सकता है.
खेसारी ने गाने के वीडियो में नीलम गिरी को रंगों में सराबोर कर दिया है. दोनों के इस गाने में खुलकर रोमांस कर रहे हैं. खेसारी और नीलम के बीच की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वहीं इस होली गीत के बोल और म्यूजिक सुनकर फैंस झूमने लगे हैं.
इस भोजपुरी होली सॉन्ग को सरस्वती पूजा के दिन यानी 3 फरवरी को रिलीज किया गया है. खास बात ये है कि, खेसारी का नया गाना रिलीज होने के सात ही YouTube पर ट्रेंड कर रहा है.
खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी के नए भोजपुरी होली सॉन्ग ‘खाली उहे रंगेला’ को Khesari Music World नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. खबर लिखे जाने कर ये गाना 19 वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा था.
इस वीडियो पर अब 6 लाख के करीब व्यूज आ चुके हैं. वहीं 70 से ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक किया है. खेसारी और नीलम गिरी की जोड़ी इस गाने के वीडियो में आग लगा रही है. दोनों के बीच काफी अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़