बिहार: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ओवैसी बिगाड़ेंगे RJD-JAP का खेल!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1442912

बिहार: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ओवैसी बिगाड़ेंगे RJD-JAP का खेल!

अब तक मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, लेफ्ट पार्टियों, छात्र जनअधिकार परिषद और छात्र जदयू के बीच ही होता रहा है लेकिन इस बार के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है और इस वजह से चुनाव दिलचस्प हो गया है.

इस बार ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की छात्र इकाई भी चुनाव लड़ रही है.

पटना: Patna University Election 2022: पटना विश्वविद्यालय के कॉलेज इन दिनों जिंदाबाद के नारों से गूंज रहा है. मगध महिला कॉलेज से लेकर पटना साइंस कॉलेज तक छात्रसंघ चुनाव के कारण प्रचार-प्रसार तेज हो रहा है. इस बार चुनाव में असदुद्ददीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की छात्र इकाई भी चुनाव लड़ रही है.

ओवैसी की पार्टी भी चुनावी मैदान में
उपाध्यक्ष पद पर सबा कुदुस ने नामांकन भरा है और वो लगातार छात्राओं के बीच पहुंच रही हैं. अब तक मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, लेफ्ट पार्टियों, छात्र जनअधिकार परिषद और छात्र जदयू के बीच ही होता रहा है लेकिन इस बार के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है और इस वजह से चुनाव दिलचस्प हो गया है.

एआईएमआईएम उम्मीदवार सबा कुदुस कहती हैं कि इस बार पटना विश्वविद्यालय में इतिहास रचा जाएगा क्योंकि उनके खड़े होने से परंपरागत छात्र संगठनों का समीकरण बिगड़ गया है.

3 साल बाद हो रहा PUSU का चुनाव
तीन साल बाद हो रहे चुनाव में हर कोई जीत का दावा कर रहा है. हालांकि दिसंबर 2019 मे हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर छात्र जनअधिकार परिषद ने चुनाव जीता था. एबीवीपी का प्रदर्शन काफी फीका रहा था.

ये लड़ रहे अध्यक्ष का चुनाव
इस बार अध्यक्ष पद पर छात्र जनअधिकार परिषद के टिकट से दीपांकर प्रकाश
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से प्रगति राज
अध्यक्ष पद पर छात्र जदयू से आनंद मोहन
निर्दलीय मानषी कुमारी
छात्र राजद के साकेत कुमार

JAP परिषद का प्रदर्शन था खास
अभी मुकाबला इन्हीं चारों के बीच माना जा रहा है. खासकर छात्र जनअधिकार परिषद के अध्यक्ष पद चुनाव लड़ रहे दीपांकर प्रकाश का दावा पक्का लग रहा है. वैसे भी पिछले चुनाव में सेंट्रल पैनल के पांच में 2 पद छात्र जनअधिकार परिषद के हिस्से में गया था.

सभी कर रहे जीत का दावा
छात्र राजद ने आज दलबल के साथ पटना विश्वविद्यालय में प्रचार किया. अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे साकेत कुमार ने कहा है कि इस बार अध्यक्ष पद का सेहरा छात्र राजद को बधेगा. इसी तरह का दावा निर्दलीय मानषी कुमारी भी कर रही हैं. 

कब है प्रेसिडेंशियल डिबेट? (Presidential Debate)
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव से पहले 17 तारीख को प्रेसिडेंशियल डिबेट भी है. इसके जरिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अपनी बात रखेंगे. 19 की देर रात तक पता चल जाएगा कि चुनाव में किसके सर पर सेहर बंधने जा रहा है.

Trending news