Madhepura News: माइक्रो फाइनेंस कंपनी कर्मी को हथियार दिखाकर लूटा, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2609753

Madhepura News: माइक्रो फाइनेंस कंपनी कर्मी को हथियार दिखाकर लूटा, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

Madhepura News: बिहार के मधेपुरा में हथियार का भय दिखाकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मधेपुरा पुलिस

मधेपुरा: मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनी कर्मी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल मधेपुरा पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट मामले में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि सहरसा के सलखूआ कोपरिया अंतर्गत माठा निवासी नागेश्वर यादव के पुत्र दीपक कुमार वर्तमान में मिडलैंड माइक्रोफिन कंपनी में एससीओ पद पर शंकरपुर ब्रांच एवं त्रिवेणीगंज ब्रांच में कार्यरत है.

बीते 08 जनवरी की शाम 6 बजे जब वह ग्रुप से रुपये कलेक्शन कर कुशहा सीएसपी में जमा करने जा रहे थे कि इसी दौरान रास्ते में ही शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरलाही के समीप बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और हथियार का भय दिखाते हुए 29310 रुपये लूट लिया. इस संबंध में आवेदक के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर शंकरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मधेपुरा पुलिस ने एसपी संदीप सिंह के निर्देशानुसार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्व में कांड की वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में शंकरपुर के रामपुर लाही निवासी बालदेव प्रसाद यादव के पुत्र प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- शराब का नशा...लूटपाट की आदत! युवक को मारा चाकू छीना बैग और फरार

पूछताछ के दौरान आरोपी के निशानदेही पर हीं शंकरपुर के बरियाही निवासी विश्वनाथ यादव के पुत्र नीरज कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं दोनों ने अपने बयान में बताया कि इन दोनों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है. एएसपी ने बताया कि कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है.

इनपुट-  शंकर कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news