ADM की गुंडागर्दी हुई समाप्त, जरा सी बात पर बैडमिंटन प्लेयर्स को था पिटा, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2605220

ADM की गुंडागर्दी हुई समाप्त, जरा सी बात पर बैडमिंटन प्लेयर्स को था पिटा, जानें पूरा मामला

Madhepura News: बिहार के मधेपुरा में बैडमिंटन खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने वाले एटीएम शिशिर मिश्रा को बिहार सरकार के प्रशासनिक सामान्य विभाग ने सस्पेंड कर दिया है. 

 

ADM की गुंडागर्दी हुई समाप्त, जरा सी बात पर बैडमिंटन प्लेयर्स को था पिटा, जानें पूरा मामला

Madhepura News: बिहार के मधेपुरा में बैडमिंटन खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने वाले एडीएम शिशिर मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल ज़ी मीडिया की खबर का असर हुआ है. ज़ी मीडिया ने प्रमुखता से इस खबर को दिखाया था, जिसके बाद एडीएम शिशिर मिश्रा पर गाज गिरी. मधेपुरा के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने वाले एडीएम शिशिर मिश्रा पर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, जिलाधिकारी के द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आलोक में एडीएम दोषी पाए गए, जिसके बाद विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. 

ये भी पढ़ें: कैसे हेल्दी पैदा होगा बच्चा? जब गर्भवती को दी जाने वाली दवाएं खेत में मिलेंगी

बता दें कि मधेपुरा में बैडमिंटन खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने वाले एडीएम शिशिर मिश्रा के प्रकरण में जिलाधिकारी तरंजोत सिंह के निर्देश पर एक जांच कमिटी का गठन किया गया था, जिसके द्वारा मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सोपी गयी थी. जिसके आलोक में जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए, उनसे उनका अतिरिक्त प्रभार छीन लिया था और उन पर कार्यवाही के लिए विभाग को पत्राचार किया. जिसके बाद अब विभाग के द्वारा उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

वहीं, पीड़ित बैडमिंटन खिलाड़ी के मुताबिक, बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में एडीएम ने उन पर बैडमिंटन खेलने का दवाब बनाया, जिसके बाद मजबूरन उन्हें बैडमिंटन खेलना पड़ा था. इस दौरान उन्होंने एक गलत शॉट खेला, जिसके बाद एडीएम आग बबूला हो गए और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इतना ही नहीं एडीएम ने उसका रैकेट भी तोड़ दिया था.

मीडिया में यह खबर आने के बाद काफी बवाल हुआ, बैडमिंटन खिलाड़ी के आरोपों के मुताबिक, उसके सिर, गर्दन और आंखों में चोट लगी थी. घटना के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया था, जिसमें लाल टीशर्ट पहने एक खिलाड़ी को ब्लैक जैकेट पहने एक व्यक्ति दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा था.

ये भी पढ़ें: गहरी नींद में सो रहे थे सब, गांव में अचानक लग गई आग, चारों तरफ मचा हाहाकार

घटना के बाद से पीड़ित खिलाड़ी डरे और सहमे हुए थे और जिलाधिकारी तरणजोत सिंह से इंसाफ की गुहार लगाई थी. प्रशासन विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि एडीएम शिशिर मिश्रा का व्यवहार और आचरण किसी भी सरकारी सेवक से अपेक्षित नहीं है. यह कृत उनके पदीय गरिमा के विपरीत है.

इनपुट - शंकर कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news