अमर कुमार बाउरी बोले-झारखंड के लोगों के लिए पिछले 4 साल दुःस्वप्न की तरह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1991261

अमर कुमार बाउरी बोले-झारखंड के लोगों के लिए पिछले 4 साल दुःस्वप्न की तरह

पाकुड परिसदन पहुंचे झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. राज्य सरकार के क्रियाकलापों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल का 04 वर्ष होने वाला है.

 (फाइल फोटो)

पाकुड़: पाकुड परिसदन पहुंचे झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. राज्य सरकार के क्रियाकलापों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल का 04 वर्ष होने वाला है. देखा जाए तो जो वायदा कर वह सत्ता में आई वह वायदा आज भी पूरा नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. राज्य में लूट, भ्रष्टाचार चरम पर रहा है. यह सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त रही है. मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक उनके तक शिकंजे में हैं और कानून कार्रवाई कर रही है. कोर्ट में मामले चल रहे हैं. कुल मिलाकर 4 साल लोगों के लिए दुःस्वप्न की तरह रहा है. 

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी असफलता को छुपाने के लिए इस बार तीसरी बार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कर रही है, लेकिन इस कार्यक्रम में भी लोग सरकार पर सवाल हैं उठा रहे है कि पिछली बार जो आवेदन दिया था उस पर कार्रवाई आजतक नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सवाल उठाने वाले लोगों पर सरकार कार्रवाई कर रही है.यह सरासर गलत है.

वहीं,. उन्होंने एनआरसी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि एनआरसी लागू होना ही चाहिए. राज्य के संसाधनों में दूसरे लोग डाका डालें, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां के रहने वाले लोग भी इसका समर्थन कर रहे हैं क्योंकि यदि बाहर के लोग हमारे संसाधन पर अधिकार करेंगे तो आने वाले दिनों में इसके दुष्परिणाम सामने आएंगे.
 
उन्होंने केंद्र सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार काफी अच्छा कार्य कर रही है. उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के बारे में कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सालों भर चुनाव की तैयारी में लगे रहते हैं और आने वाला लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी.

Trending news