Jharkhand News: झारखंड की दो आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मेघा और रेखा का चयन गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली जाने के लिए हुआ है, इसके लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय ने दोनों को बुलावा भेजा है.
Trending Photos
Jharkhand News: कहते हैं कि लगन और परिश्रम से कोई काम करने पर उसका फल मीठा होता है. अपने कार्य की बदौलत आप लगभग सभी के चहेता बन सकते हैं. यह आपको तब पता चलता है जब इसका परिणाम आपके सामने आता है. कुछ ऐसा ही गिरिडीह के पचंबा स्थित कल्याणडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मेघा देवी और बेंगाबाद अंतर्गत सोनबाद आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका रेखा मंडल के साथ हुआ है. इन दोनों ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि उन्हें दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड समारोह को देखने के लिए झारखंड राज्य से बतौर अतिथि आमंत्रित किया जाएगा, लेकिन अब उन दोनों सेविका का सपना सच होने वाला है. गिरिडीह जिले भर के आंगनबाड़ी सेविकाओं में से मात्र दो सेविका रेखा मंडल और मेघा देवी को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2025 को देखने के लिए झारखंड राज्य से बतौर अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें: मईया सम्मान के इंतजार में आधी आबादी, चुनाव से पहले CM सोरेन ने किया ये वादा
महिला और बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के पत्र के जवाब में महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड मंत्रालय की ओर से झारखंड के गिरिडीह समेत अन्य जिलों की 10 सेविकाओं के नामों की सूची भेजी गई है. साथ ही चयनित सेविकाओं को परेड देखने जाने के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.
दोनों ने विभाग को दिया साधुवाद
इधर गणतंत्र दिवस परेड को देखने नई दिल्ली जाने के आमंत्रण से सेविका मेघा देवी और रेखा मंडल काफी खुश हैं. उन दोनों ने विभाग को साधुवाद दिया है. सेविका रेखा मंडल ने बताया कि पूर्व में कई बार केंद्र और राज्यस्तरीय टीम ने उसके आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सभी ने तारीफ करते हुए और बेहतर तरीके से केंद्र संचालित करने का निर्देश दिया था. गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए झारखंड राज्य से दस सेविका बतौर अतिथि नई दिल्ली जाएंगी.
ये भी पढ़ें: मौसम में अचानक आया बड़ा बदलाव! फ्लाइट्स भी हो रही कैंसिल, 18 जिलों में अलर्ट
विभागीय पत्र के अनुसार गिरिडीह जिले से कल्याणडीह आंगनबाड़ी केंद्र सेविका मेघा देवी, सोनबाद केंद्र की सेविका रेखा मंडल दिल्ली जाएगी. इसके अलावा खुंटी के शांतिपुरी मुरह सेविका शांति सोय, सतगावां के खाब टोला की कनक रानी, कोडरमा के चौराही की कंचन देवी, दुमका जरमुंडी खरसुंडी की रीना देवी, धनबाद तोपचांची के लोकबाद की शगुफ्ता इस्मत, वेस्ट सिंहभूम के जमुडा की बिंदिया रानी गोप, हजारीबाग के गोंडवार चुरचू की बासमती मुर्मू, हजारीबाग कटकमसांडी के सुलमी लुपुंग की बीना देवी का नाम शामिल हैं.
इनपुट - मृणाल सिन्हा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!