गोलगप्पे खाने वालों के लिए बुरी खबर! आटा गूंथने का तरीका जानेंगे तो कर देंगे उल्टी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2475197

गोलगप्पे खाने वालों के लिए बुरी खबर! आटा गूंथने का तरीका जानेंगे तो कर देंगे उल्टी

Garhwa News: झारखंड के गढ़वा जिले में मिलावट और गंदगी से गोलगप्पे बनाने का खुलासा हुआ है. इसके बाद से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. दरअसल, गोलगप्पे का पैर से आटा गूंथने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गढ़वा में गोलगप्पे का पैर से आटा गूंथने का वीडियो वायरल

Garhwa: गढ़वा जिले मे गोलगप्पे खाने वालों के लिए बुरी खबर है. दरअसल, जिले के माझीयाओ बाजार में गोलगप्पे का पैर से आटा गूंथने का वीडियो वायरल होने पर स्थानीय लोग उग्र हो गए. गोलगप्पे बनाने वाले दो दुकानदारों को घेर लिया. गोलगप्पे का पानी बनाने की विधि के बारे में पूछा. इसके बाद जो सच्चाई सामने आई वह काफी चौंकाने वाली है. दोनों ने बताया कि वे गोलगप्पे में स्वाद बढ़ाने के लिए हार्पिक और यूरिया खाद का भी इस्तेमाल करते हैं. यह सुनते ही लोग और उग्र हो गए. इसी बीच सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंची और दोनों को बचाया और हिरासत में लेकर थाना ले आई.

अरबिन्द यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मौसेरे भाई अंशु और राघवेन्द्र से झगड़ा हुआ था. इसके बाद उन लोगों ने पैर से मैदा गूंथते हुए वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.

इस संबंध में थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं. इनमें एक झांसी जिला स्थित पूंछ थाना के सेसा गांव निवासी हर प्रसाद यादव का पुत्र अरबिन्द यादव है. दूसरा जालौन जिला के चुरकी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी मंगल लाल का पुत्र सतीश कुमार श्रीवास्तव है. 

यह भी पढ़ें:कभी भी JMM जारी कर सकती है कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट, BJP को इस मामले पर देगी टक्कर

थाना प्रभारी ने कहा कि इनके पास से एक सफेद रंग का फिटकिरी जैसा ठोस पदार्थ केमिकल मिला है. जिसे थोड़ा सा लगभग आधा चम्मच पूरे बाल्टी में डालने पर पूरा पानी खट्टा हो जाता है. इसे मेडिकल लैब में भेजा जायेगा. वर्तमान में इनके गार्जियन को बुलाकर बॉन्ड लिखवाया जायेगा. अगर सफेद पदार्थ हानिकारक निकला तो दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि वे लोग गढ़वा के किराना दुकान से सफेद केमिकल खरीदते हैं. इसकी भी जांच कराई जायेगी.

रिपोर्ट: आशीष प्रकाश राजा

यह भी पढ़ें:गुजरात से आई,भोजपुरी में छायी! एक्ट्रेस की खूबसूरती, अदा और बोल्डनेस पर हर कोई फिदा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news