Garhwa News: मृतक की पहचान बरवाडीह गांव निवासी हजरत अंसारी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वह बीती एक जनवरी से गायब था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी.
Trending Photos
Garhwa Crime News: गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव मे चिनिया पुलिस ने पेड़ से झूलता हुआ एक युवक का शव बरामद किया है, युवक का पेड़ से झूलता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वह घटनास्थल पर शव को देखने के लिए सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मृत युवक की पहचान बरवाडीह गांव निवासी हजरत अंसारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हजरत अंसारी 1 जनवरी को ही घर से बाहर निकला था देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा था तो उसके घर वालों के द्वारा उसे काफी खोजबीन की थी, लेकिन उसका कहीं भी कोई पता नहीं चल पाया था.
वहीं उसके घर से 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित जंगल में चिलबिल के पेड़ पर उसका शव एक ग्रामीण के द्वारा देखा गया, हो हल्ला होने के बाद परिवार के लोगों को जानकारी मिली. इधर घटना की सूचना मिलते ही चिनीयां थाना के एएसआई नवीन कुमार राणा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भेज दिया है. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- प्रिंसिपल ने 80 छात्राओं की उतरवाई शर्ट, CM ने दिए जांच के आदेश, जानें पूरा मामला
इस घटना पर चिनियां थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव से 22 वर्षीय एक युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ बरामद हुआ है. पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है. परिजनों ने बताया कि एक जनवरी को मृतक अपने छोटे भाई के साथ मारपीट कर रहा था. इसी बात को लेकर उसके परिजनों ने उसे मारपीट करने से मना किया, तो वह आक्रोशित होकर घर से निकल गया. इसके बाद 10 दिनों बाद शनिवार को गांव के लोगों ने जंगल में हजरत अंसारी का शव एक पेड़ से लटका देखा. इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!