Jharkhand News: प्रधानाचार्य पर दसवीं की 80 छात्राओं को संदेश लिखने के लिए अपनी कमीज उतारने का आदेश देने का आरोप है, जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी थी. अब जांच पुरी हो गई है. बता दें कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने धनबाद जिले में स्कूल प्रधानाचार्य की तरफ से छात्राओं को अपमानित किए जाने के मामले का स्वत: संज्ञान लिया था. साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को जांच करने का निर्देश दिया था.
Trending Photos
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) और धनबाद जिला प्रशासन (District Administration) की संयुक्त टीम ने स्कूल की प्राचार्य द्वारा छात्राओं को कथित तौर पर अपमानित किये जाने संबंधी आरोपों की सोमवार को जांच की. डीएलएसए सचिव सह उप न्यायाधीश राकेश रोशन और अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने प्राचार्य, छात्राओं और उनके अभिभावकों के बयान दर्ज किए.
स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज तस्वीरों की जांच की गई
अभिभावकों का आरोप है कि महिला प्राचार्य ने कक्षा 10 की 80 छात्राओं को संदेश लिखने के कारण अपनी शर्ट उतारने का आदेश दिया और बाद में उन्हें बिना शर्ट के केवल ब्लेजर पहने घर जाने को मजबूर किया. जांच के तहत स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज तस्वीरों की जांच की गई और आगे की जांच के लिए उन्हें जब्त कर लिया गया है.
धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा को एक अलग रिपोर्ट देंगे
राकेश रोशन ने कहा कि एक रिपोर्ट झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (JHALSA) को सौंपी जाएगी, जबकि राजेश कुमार धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा को एक अलग रिपोर्ट देंगे. रोशन ने कहा कि हम जेएचएएलएसए के निर्देश का इंतजार करेंगे.
यह भी पढ़ें:बिना शर्ट के छात्राओं को भेज दिया था घर, अब विधिक प्राधिकरण ने लिया स्वतः संज्ञान
प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन
इससे पहले, जेएचएएलएसए ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए डीएलएसए को जांच करने का निर्देश दिया था. इस बीच, 13 जनवरी, 2025 दिन सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (AVBP) के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं के एक समूह ने भी कोयला नगर में कैंडल मार्च निकालकर छात्राओं के लिए न्याय की मांग की.
इनपुट: भाषा
यह भी पढ़ें:प्रिंसिपल ने 80 छात्राओं की उतरवाई शर्ट, CM ने दिए जांच के आदेश, जानें पूरा मामला
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!