Chatra Coal Trader Kidnaping News: झारखंड के चतरा जिले में गुरुवार रात कोयला कारोबारी आशिक अली का अपहरण कर लिया गया था, जिन्हें शुक्रवार को बदहवास और घायल अवस्था में पाया गया.
Trending Photos
झारखंड के चतरा जिले में गुरुवार रात अपहृत किए गए कोयला कारोबारी आशिक अली को अपराधियों ने शुक्रवार को मुक्त कर दिया. उन्हें न्यू मंगरदाहा गांव के पास दामोदर नदी के किनारे बदहवास और घायल अवस्था में पाया गया. पुलिस की लगातार दबिश और छापेमारी के कारण अपराधियों को उन्हें छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.
अपहरण के दौरान परिवार को धमकी और मारपीट
गुरुवार रात करीब 8:30 बजे जब आशिक अली अपने घर लौट रहे थे, तभी नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया. जब उनके पुत्र और पिता ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उन्हें पिस्टल के बट से पीटा और गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद अपराधी आशिक अली को बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले गए.
पुलिस की तत्परता से हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में पिपरवार, खलारी, मैक्लुस्कीगंज और टंडवा थानों की पुलिस टीम ने पूरे इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया. शुक्रवार सुबह आशिक अली को दामोदर नदी के किनारे घायल अवस्था में पाया गया. ग्रामीणों की मदद से उन्हें घर पहुंचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नक्सली संगठन पर शक, जांच जारी
आशिक अली ने बताया कि अपहरण के बाद उन्हें जोबिया गांव ले जाया गया, जहां कई और अपराधी मौजूद थे. उनके हाथ-पैर बांधकर जंगल में ले जाया गया और बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह बेहोश हो गए. सुबह जब उन्हें होश आया, तो वे नदी किनारे पड़े थे. पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे लेवी और रंगदारी वसूलने वाले प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी का हाथ हो सकता है. पिछले साल 12 नवंबर को भी आशिक अली पर गोलीबारी हुई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!