Vivian Dsena Biography: कहानी विवियन डीसेना की, जिन्होंने कभी बदला धर्म तो कभी बने टीवी के अमीर एक्टर, बेहद खूबसूरत हैं इनकी बीवी
Advertisement
trendingNow12606723

Vivian Dsena Biography: कहानी विवियन डीसेना की, जिन्होंने कभी बदला धर्म तो कभी बने टीवी के अमीर एक्टर, बेहद खूबसूरत हैं इनकी बीवी

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Contestant: विवियन डीसेना ने 2008 में टेलीविजन शो 'कसम से' सीरियल से विक्की जय वालिया के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान हासिल की और हर किसी के दिल पर राज करना शुरू कर दिया. 

Bigg Boss 18 Vivian Dsena

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Contestant: बिग बॉस 18' में 'मधुबाला' एक्टर विवियन डीसेना धमाल मचा रहे है. शो के टॉप 2 कंटेस्टेंट में उनका नाम शामिल हो चुका है. ये सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, इसका ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा. इसके बाद फैंस को सीजन 18 का विनर मिल जाएगा. बता दें कि बीते एपिसोड में टिकट टू फिनाले टास्क में चुम दरांग और विवियन डीसेना दावेदार बने थे. इस टास्क को जीतकर विवियन डीसेना सीधा फिनाले वीक में पहुंच गए थे. अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि सीजन 8 की ट्रॉफी कौन अपने घर लेकर जाएगा.  

2008 में की करियर की शुरुआत 
बता दें कि विवियन डीसेना ने 2008 में टेलीविजन शो 'कसम से' सीरियल से विक्की जय वालिया के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान हासिल की और हर किसी के दिल पर राज करना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग भी की. जिसके बाद से उनके लिए सफलता के कई दरवाजे खुलने लग गए. विवियन ने अपने अभिनय के लिए काफी प्रशंसा बटोरी है और इंडियन टेली अवार्ड्स, आईटीए अवार्ड्स और गोल्ड अवार्ड्स सहित कई अवार्ड्स हासिल किए है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vivian Dsena (@viviandsena)

'सैफू तुम ठीक तो हो ना...' सैफ अली खान पर हुए हमले से परेशान हुईं राखी सावंत; VIDEO शेयर कर कहा- इतने बड़े करोड़पति हो...

सुर्खियां बटौर रहे विवियन डीसेना  
अब तक विवियन डीसेना कसम से, प्यार की ये एक कहानी, झलक दिखला जा, मधुबाला जैसे सीरियल में नजर आ चुके है. इन सभी सीरियल में अपने रोल से सभी का दिल जीता. फिलहाल इन दिनों विवियन डीसेना बिग बॉस 18 में नजर आ रहे है. बिग बॉस घर में उन्हें फैंस का काफी सपोर्ट मिला है. विवियन डीसेना के पूरे चांस है कि वो बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी अपने घर ले जा सकते है. 

ऐसी है लव लाइफ 
वहीं डीसेना ने साल 2013 में पहली शादी वाहबिज दोराबजी से की थी. जिसके बाद साल 2016 में वाहबिज दोराबजी से उन्होंने तलाक ले लिया था और साल 2022 में एक्टर ने नूरन अली ने शादी रचा ली. नूरन मिस्र की पूर्व मनोरंजन पत्रकार है. नूरन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. दरअसल, विवियन और नूरन एक इंटरव्यू में मिले थे और उसके बाद ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ था. वहीं बिग बॉस 18 के एक एपिसोड में डीसेना ने खुलासा किया था कि कैसे एक ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए नूरन को उन्होंने 4 महीने इंतजार कराया था. फिर दोनों की मुलाकात हुई थी तब एक्टर इवेंट के लिए मिस्त्र गए थे. इनकी बीवी नीरन मिस्त्र काफी खूबसूरत भी है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news