सोनू निगम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संग शेयर की फोटोज, बोले- मेरे देश ने मुझे और मेरे परिवार को बहुत कुछ दिया
Advertisement
trendingNow12631956

सोनू निगम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संग शेयर की फोटोज, बोले- मेरे देश ने मुझे और मेरे परिवार को बहुत कुछ दिया

Sonu Nigam ने राष्ट्रपति भवन में प्रस्तुति का मौका देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आभार जताया. इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

सोनू निगम और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

Sonu Nigam: सिंगर सोनू निगम ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति भवन में प्रस्तुति का मौका देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आभार जताया. निगम ने उसे कभी न भुला पाने वाला दिन बताया. सोनू निगम ने राष्ट्रपति भवन में नए बने ओपन एयर थिएटर में सोमवार को प्रस्तुति दी थी. इस थिएटर में प्रस्तुति देने वाले पहले कलाकार बनने से निगम उत्साहित नजर आए. 

राष्ट्रपति के साथ शेयर की फोटोज

सोशल मीडिया पर एक्टिव सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर करते हुए राष्ट्रपति का न केवल आभार जताया बल्कि इसे गर्व से भरा दिन बताया. गायक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ यह खबर शेयर की. उन्होंने राष्ट्रपति भवन दिवस की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह राष्ट्रपति के साथ नजर आए.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial)

 

मेरे परिवार को बहुत कुछ दिया

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे देश ने मुझे और मेरे परिवार को बहुत कुछ दिया है. राष्ट्रपति जी, आपके प्यार और गर्मजोशी के लिए धन्यवाद. आप एक देवी हैं. 3 फरवरी 2025 हमेशा के लिए हमारे दिल में एक ऐसे दिन के रूप में अंकित हो जाएगा, जिसने हमें बहुत खुशी और गर्व दिया. जय हिंद.'

शेयर की फोटोज

शेयर की गई तस्वीरों में सोनू निगम राष्ट्रपति के साथ खड़े होकर तस्वीरें क्लिक कराते नजर आए. इससे पहले सोनू निगम ने राष्ट्रपति के आधिकारिक पेज से एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, 'लोकप्रिय गायक और संगीत निर्देशक सोनू निगम ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.बाद में उन्होंने राष्ट्रपति भवन दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में नए बने ओपन एयर थिएटर में प्रस्तुति दी.'

हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान निगम के पीठ में ऐंठन हो गई थी. हालांकि, उन्होंने अपने दर्द पर काबू पाते हुए हर बार की तरह शानदार परफॉर्म किया था. इससे पहले सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए उस रात की कहानी प्रशंसकों को सुनाई थी. वीडियो में सोनू निगम ने बताया कि यह उनके जीवन के सबसे कठिन समय में से एक रहा. उन्होंने बताया कि परफॉर्म करने के दौरान उनकी पीठ में बहुत तेज दर्द हो रहा था. 

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.   

Trending news