Allu Arjun की 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर दिया था. इस फिल्म का कलेक्शन 1,740 करोड़ था. लेकिन अब फिल्म की बिगेस्ट हिट होने के बाद राम गोपाल वर्मा ने बड़ा खुलासा किया है. रामू ने बताया कि इस फिल्म को लेकर हिंदी के कुछ फिल्म मेकर की क्या सोच थी.
Trending Photos
Ram Gopal Verma on Pushpa 2: 1,740 करोड़ कमाने वाली फिल्म 'पुष्पा 2' साल 2024 की बिगेस्ट हिट रही. इस फिल्म ने ना केवल बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर दिया बल्कि अल्लू अर्जुन के क्रेज को और ज्यादा बढ़ा दिया. लेकिन हाल ही में बॉलीवुड की कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके राम गोपाल वर्मा ने बड़ा खुलासा किया है. वर्मा साहब ने कहा कि ये फिल्म के कुछ प्रॉमिनेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को पसंद नहीं आई थी.अब रात को उन्हें बुरे सपने आते होंगे.
डायरेक्टर्स अपनी जड़ों से ऊपर नहीं बढ़ पाए हैं
पिंकविला से बात करते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा कि 'पुष्पा 2' जैसी फिल्में बनाने का कुछ लोग सोच भी नहीं सकते. जहां कई बॉलीवुड फिल्म मेकर्स की सोच सिर्फ बांद्रा तक सीमित है, वहीं कुछ साउथ डायरेक्टर्स अब भी अपनी जड़ों से ऊपर नहीं बढ़ पाए हैं. साउथ के कई डायरेक्टर्स अंग्रेजी भी नहीं बोल पाते. बहुत साधारण हैं. लेकिन आम दर्शकों से कनेक्टेड हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि ये बॉलीवुड के किसी भी फिल्म मेकर के लिए नामुमकिन है.'
वो नहीं सोच सकते ऐसा
रामू ने कहा कि 'पुष्पा 2' जैसी फिल्म नहीं बना सकता. एक प्रॉमिनेंट फिल्म मेकर का किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब पुष्पा 1 देखी तो कहा था कि नॉर्थ की ऑडियंस इस लड़के के चेहरे पर उल्टी कर देगी. मुझे नहीं लगता इसका पैसे से कुछ लेना देना है. इसका रिलेशन किरदार से है. उसे सिक्स पैक्स वाल खूबसूरत लड़का पसंद है. पुष्पा 1 और 2 के बाद तो उसे बुरे सपने आते होंगे.'
सेसिंबिलिटी का फर्क
राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा कि 'बॉलीवुड और साउथ के बीच सेंसिबिलिटी का फर्क है. इसका ऑडियंस से कुछ लेना देना नहीं है. जो फिल्म अच्छी बनी होगी लोग उसे देश के किसी भी कोने से देख लेंगे. स्टार्स को स्टार्स की तरह काम करना चाहिए. वो बदल गए तो आपका पूरा कनेक्शन टूट जाएगा.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में