Bollywood Legends: इस फिल्म ने किया था ईसाइयों को नाराज, एक्ट्रेस ने दिए थे होश उड़ाने वाले सीन
Advertisement
trendingNow11499796

Bollywood Legends: इस फिल्म ने किया था ईसाइयों को नाराज, एक्ट्रेस ने दिए थे होश उड़ाने वाले सीन

Christian Characters In Bollywood: बॉलीवुड फिल्मकारों पर अक्सर लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे हैं. यह भी सच है कि इन मेकर्स ने अक्सर धर्म या जाति के आधार पर किरदारों को खास ढंग से देखा है. यह मामला ऐसी फिल्म का है, जिसने ईसाइयों को नाराज कर दिया था.

 

Bollywood Legends: इस फिल्म ने किया था ईसाइयों को नाराज, एक्ट्रेस ने दिए थे होश उड़ाने वाले सीन

Bollywood Controversies: बॉलीवुड फिल्मों में किरदारों को अक्सर खास ढर्रे में बांधा जाता रहा है और यही बात कई बार विवादों की वजह बनती रही है. बॉलीवुड पर अक्सर आरोप लगे हैं कि वह लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. इन दिनों शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म बेशरम रंग (Besharam Rang) पर विवाद चल ही रहा है. कई संगठन इसे फिल्म में दीपिका पादुकोण द्वारा पहनी नारंगी रंग की बिकनी से जोड़ कर देख रहे हैं. बॉलीवुड फिल्मकारों की वजह से कभी मुस्लिम, कभी सिख तो कभी ईसाई आहत होते हैं. कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी, सिन्स (Sins). इस फिल्म ने पूरे देश के रोमन कैथोलिक ईसाई लोगों को नाराज कर दिया था.

क्या था फिल्म में
साल 2009 में आई यह फिल्म एक लव स्टोरी (Love Story) थी, जिसमें एक पादरी फादर विलियम्स के पास उनसे लगभग आधी उम्र की युवती रोजमेरी मदद मांगने आती है. लेकिन जल्द ही दोनों के बीच प्रेम की भावनाएं पनपती हैं और वे एक-दूसरे के नजदीक आते हैं. फिल्म में पादरी और युवती के नजदीक आने की बात से ईसाई नाराज हो गए थे और चारों तरफ इसका विरोध होने लगा था. देश भर के चर्चों ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया और सेंसर बोर्ड से फिल्म की रिलीज रोकने की अपील की. हालांकि सेंसर ने निर्देशक विनोद पांडे (Vinod Pande) की इस फिल्म को ए प्रमाणपत्र दिया था. फिल्म में शाइनी आहूजा (Shiny Ahuja) पादरी की भूमिका में थे, जबकि उनके साथ प्रेम करने वाली युवती की भूमिका अमेरिका से बॉलीवुड में आई एक्ट्रेस सीमा रहमानी (Seema Rahmani) ने निभाई थी.

टॉप लैस और न्यूड सीन
रोमन कैथोलिक (Roman Catholic) चर्च का कहना था कि फिल्म में धर्म और पादरी को गलत रोशनी में दिखाया गया है. जबकि विनोद पांडे ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि सिन्स उन्होंने केरल में हुई एक सत्य घटना पर बनाई थी. यह फिल्म 1988 में पढ़ी एक खबर के आधार पर उन्होंने रची थी. पादरी पर यौन उत्पीड़न और हत्या के आरोप लगे थे. फिल्म की एक खास बात यह भी थी कि सीमा रहमानी ने सिन्स में कई टॉप लैस और न्यूड सीन दिए थे. इससे भी बहुत लोग नाराज थे. हालांकि शीला रहमानी का कहना था कि यह सीन कहानी की डिमांड थे, मगर इसी बात ने उनका बॉलीवुड करियर खत्म कर दिया क्योंकि सिन्स के बाद लोग उनके पास ऐसी ही स्क्रिप्ट लाने लगे थे, जिनमें ऐसे सीन हुआ करते थे. रोमन कैथोलिक चर्च सिन्स के पोस्टरों से भी नाराज था, जिसमें शाइनी आहूजा पादरी की ड्रेस में हाथों में रोजरी (Rosary) लिए हुए हैं. जबकि सीमा उनकी गोद में सिर रखे लेटी हैं. विवाद इतना बढ़ा था कि उन दिनों तमाम टीवी चैनलों ने फिल्म का ट्रेलर चलाने और इसके प्रमोशन से इंकार कर दिया था. फिल्म थियेटरों में रिलीज हुई मगर ज्यादा नहीं चली. लेकिन सीडी-डीवीडी में इसे काफी देखा गया.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

 

Trending news