JEE Main 2025 Final Answer Keys Out: एनटीए ने हटाए 12 सवाल, अब रिजल्ट का इंतजार
Advertisement
trendingNow12640372

JEE Main 2025 Final Answer Keys Out: एनटीए ने हटाए 12 सवाल, अब रिजल्ट का इंतजार

NTA JEE Main Final Answer Key: 22 से 30 जनवरी के बीच आयोजित JEE Main में कुल 12 सवाल हटाए गए हैं. परिणाम भी जल्दी ही आने की उम्मीद है.

JEE Main 2025 Final Answer Keys Out: एनटीए ने हटाए 12 सवाल, अब रिजल्ट का इंतजार

JEE Main 2025 Final Answer Keys: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर BE, BTech परीक्षा के लिए JEE Main की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. JEE Main 22 से 30 जनवरी के बीच आयोजित किया गया था. फाइनल आंसर की में 12 सवाल हटा दिए गए हैं, जिनमें से ज्यादातर सवाल फिजिक्स के हैं.

फिजिक्स : 656445270, 7364751025, 656445566, 6564451161, 656445870, 7364751250, 564451847, 6564451917

केमिस्ट्री : 656445728, 6564451784

मैथ्स : 6564451142, 6564451898

एनटीए जल्द ही जेईई मेन 2025 जनवरी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है.

यदि सवाल हटा दिए जाएं तो एनटीए क्या कदम उठाता है?

मल्टिपल चॉइस टाइप (एमसीक्यू) के लिए, यदि कोई भी ऑप्शन सही नहीं पाया जाता है या कोई सवाल गलत पाया जाता है या कोई सवाल छोड़ दिया जाता है, तो उन सभी जेईई कैंडिडेट्स को पूरे नंबर दिए जाएंगे जिन्होंने इसे प्रयास किया है या नहीं किया है.

यदि सभी ऑप्शन सही पाए जाते हैं तो सवाल का जवाब देने वाले सभी लोगों को चार मार्क्स (+4) दिए जाएंगे. इसी तरह, यदि एक से ज्यादा ऑप्शन सही पाए जाते हैं तो चार मार्क्स (+4) केवल उन लोगों को दिए जाएंगे जिन्होंने किसी सही ऑप्शन को चुना है.

इसी तरह, न्यूमेरिकल वेल्यू वाले सवालों के लिए, यदि कोई सवाल गलत पाया जाता है या सवाल को हटा दिया जाता है, तो सवाल का उत्तर देने वाले सभी लोगों को चार मार्क्स (+4) दिए जाएंगे. इसका कारण मानवीय भूल या तकनीकी खामी हो सकती है.

यहां वे स्टेप दिए गए हैं जिनके माध्यम से उम्मीदवार फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं.

जेईई मेन 2025: फाइनल आंसर की जारी

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in  या ntaresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए आंसर की लिंक का चयन करें.

स्टेप 3: बटन पर क्लिक करें और फाइनल आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी.

स्टेप 4: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करके रख लें.

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: स्टेट बैंक क्लर्क भर्ती का एडमिट कार्ड, प्रवेश पत्र में जरूर चेक कर लें ये चीज

जेईई मेन के नतीजे 12 फरवरी को jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जा सकते हैं. हालांकि नोटिफिकेशन में यह नहीं बताया गया है कि नतीजे कब घोषित किए जाएंगे. पिछले साल एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह 8 बजे नतीजे जारी किए थे. पिछले साल, जेईई मेन 2024 के टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के पात्र थे.

Job of The Week: रेलवे, इंडियन ऑयल और UPSC समेत इस हफ्ते कर सकते हैं इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई

इस बीच, JEE Main अप्रैल आवेदन के लिए jeemain.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. मेन 2025 अप्रैल सेशन परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 फरवरी (रात 9 बजे) है. फीस जमा करने की विंडो 25 फरवरी को रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी.

Policy Reversal: 10 साल बाद फिर होने जा रहा बड़ा बदलाव, NCET की B.Ed वालों को गुड न्यूज!

Trending news