UAE visa news: UAE सरकार ने भारतीय को वीजा ऑन अराइवल देने की प्रोसेस में बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव से भारतीय नागरिक दुबई का वीजा ऑन अराइवल आसानी से ले सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें
Trending Photos
UAE visa news: दुनिया के कुछ विकसित मुल्कों में दुबई का नाम शुमार है. भारत के बहुत लोग यहां जाना चाहते है. लेकिन मुश्लि वीजा प्रोशेस की वजह से लोगो का दुबई जाना आसान नहीं होता था, पर अब दुबई सरकार ने वीजा प्रोसेस में कुछ बदलाब किया है. जिससे खास कर भारतीयों के लिए दुबई जाना आसान हो गया है.
दरअसल भारतीयों के लिए वीजा ऑन अराइवल के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. जिससे लोगों को आसानी से वीजा ऑन आराइवल आसानी से मिल सकेगा. गुरुवार, 13 फरवरी से, छह नए मुल्कों से नॉर्मल पासपोर्ट और वैध वीज़ा, निवास परमिट या ग्रीन कार्ड रखने वाले भारतीय सिटिजन UAE के लिए वीजा ऑन एराइवल के लिए एलिजिबल होंगे. ये खबर अमीरात समाचार एजेंसी (डब्ल्यूएएम) की तरफ से दी गई गई जानकारियों के मुताबिक है.
फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी, सिटिजनशिप, कस्टम्स एंड पोर्ट सिक्योरिटी (आईसीपी) द्वारा घोषित इस पहल का मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना, स्किल्ड लोग और एनटरप्रेन्योर को रिझाने और UAE की वर्ल्ड सेंटर के तौर पर हालात को मजबूत करना है. साथ ही UAE को पर्यटन के क्षेत्र में और मजबूत करना है.
खबर के मुताबिक भारतीय नागरिक UAE के नए वीजा ऑन अराइवल नीति के मुताबिक इन 6 मुल्को के ग्रीन कार्ड होल्डर या निवास परमिट रखने वालों लोग वीजा ऑन अराइवल के लिए एलिजिबल हैं, उन 6 देशों के नाम नीचे है.
सिंगापुर
जापान
दक्षिण कोरिया
ऑस्ट्रेलिया
न्यूजीलैंड
कनाडा
गौरतलब है कि पहले वही भारतीय नागरिक UAE के वीजा ऑन अराइवल के लिए एलिजिबल थे, जिनके पास संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), यूरोपीय संघ (EU) और यूनाइटेड किंगडम (UK) का वीजा था. लेकिन अब इस नियम में UAE सरकार ने बदलाव करते हुए 6 और मुल्कों का नाम जोड़ दिया है. इस बदलाव से भारतीयों को UAE का वीजा ऑन अराइवल आसानी से मिल जाएगा.
वीजा के पाने के लिए कुछ जरूरी शर्त हैं
UAE की वीजा ऑन अराइवल पाने के लिए कुछ शर्त है. जैसे भारतीय पासपोर्ट, वीज़ा या निवास परमिट की वैधता कम से कम 6 महीने होनी चाहिए. साथ ही ICP की नियमों के मुताबिक वीजा जितने दिनों का वीजा होगा उसके हिसाब से पैसे अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं. जैसे, 14- दिनो के प्रवेश वीज़ा के लिए 100 दिरहम, 14 दिनो के विस्तार वीजा के लिए 250 दिरहम और 60 दिनो के वीजा के लिए 250 दिरहम लगेंगे.