Jamia Clarification on Poster Controversy: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने हाल ही में कहा था कि दो पीएचडी छात्रों के खिलाफ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई के खिलाफ विरोध करने पर 17 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में जामिया ने सफाई दी है.
Trending Photos
Jamia Clarification on Poster Controversy: दिल्ली मौजूद देश की मशहूर यूनिवर्सिटी जामिया के छात्रों ने अपनी कुछ मांगों को लेकर कैंपस के अंदर ही 9 फरवरी को को विरोध प्रदर्शन किया था. इस विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों में से 14 को हिरासत में ले लिया. इनमें से कुछ छात्रों को सस्पेंड भी किया गया है.
छात्रों को सस्पेंड करने की खास बात यह है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सस्पेंड किए गए छात्रों की पहचान सार्वजनिक की और दीवारों पर उनके खिलाफ पोस्टर और पर्चे चिपकाए. पोस्टरों में छात्रों के नाम, उनका कोर्स, उनका विभाग, रोल नंबर, उनकी ईमेल आईडी और घर का पूरा पता भी लिखा हुआ है. अब इस मामले में जामिया प्रशासन ने सफाई दी है.
जामिया ने दी सफाई
जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने एक बयान जारी कर यूनिवर्सिटी से कुछ छात्रों के निलंबन के मुद्दे पर कई लोगों के विरोध को भ्रामक बताया है. जामिया प्रशासन ने अपने बयान में कहा, "यह यूनिवर्सिटी के लिए गंभीर चिंता का विषय है कि कुछ लोग और असामाजिक तत्व पिछले चार-पांच दिनों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके विश्वविद्यालय और उसके छात्रों की छवि को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें:-JMI News: छात्र आंदोलन से डरा जामिया प्रशासन; अपनी ही छात्राओं की उछाल रहा इज्ज़त!
बाहरी लोगों ने किया निलंबित छात्रों की तस्वीरें को किया वायरल
जामिया ने कहा कि ये लोग भ्रामक, अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण संदेश और मनगढ़ंत वीडियो पोस्ट करके ऐसा कर रहे हैं. साथ ही जामिया प्रशासन ने दावा किया है कि जिन लोगों का यूनिवर्सिटी से कोई लेना-देना नहीं है, उन्होंने निलंबित छात्रों की तस्वीरें और जानकारी सार्वजनिक कर दी है. जामिया प्रशासन ने कहा है कि 104 साल पुराने संस्थान की छवि को धूमिल करने के लिए 'झूठी' जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने हाल ही में कहा था कि दो पीएचडी छात्रों के खिलाफ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई के खिलाफ विरोध करने पर 17 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है.