Quran burn in landan: योरोप के एक देश स्विडन में सलमान मोमिन नाम का युवा कुरआन जलाने के बाद चर्चा का विषय बना रहा. इस साल 31 जनवरी को उसका मर्डर हो गया. कुरआन जलाने की घटना लंदन में तुर्की की एंबेसी के सामने हुई है. वहां मौजूद एक मुस्लिम शख्स कुरआन जला रहे व्यक्ति के पीछे चाकू लेकर भागा और उस पर हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें
Trending Photos
Quran burn in landan: योरोप के देशों में कुरआन जलाने और उसके रिएक्शन में वायलेंस की कई घटना हो चुकी है. ऐसी ही एक घटना ब्रिटेन के लंदन शहर में हुई है. लंदन में मौजूद तुर्की की एंबेसी के सामाने एक शख्स कुरआन जलाया जा रहा था. कुरआन जलता हुआ देख एक मुस्लिम शख्स कुरआन जला रहे आदमी के तरफ भागा और हमला कर दिया. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
कुरआन जला रहे व्यक्ति पर मुस्लिम शख्स ने किया हमला
दरअसल ये घटना ब्रिटेन के लंदन शहर के नाइट्सब्रिज इलाके की है. वहीं तुर्की की एंबेसी भी है. सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति तुर्की की एंबेसी के सामने कुरआन जला रहा था, तभी वहां पर एक मुस्लिम व्यक्ति आता है और कुरआन जलाने से रोकता है और हमला कर देता है. हमलावर के हाथ में चाकू को देख कुरआन जला रहा शख्स भागने की कोशिश करता है और गिर जाता है. इसके बाद हमलावर अपने पैरो से मारना शुरू कर देता है. साथ ही सड़क पर पड़ा अधजला कुरआन को उठा लेता है. वायरल वीडियो में हमलावर को कुरआन जला रहे व्यक्ति की पिटाई करते देखा जा सकता है. हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है.
पिछले साल स्विडन में भी कुरआन जलाने की घटना हुई थी. सलवान मौमिका नाम के एक शख्स ने स्विडन के शहर स्टॉकहोम में मीडिया के सामने कुरआन जलाया था. इस साल 30 जनवरी को सलमान मोमिन की हत्या कर दी गई थी. हमलावर ने सलवान को घर में घुसकर गोली मारी थी.
मजहबी किताबों के बदसलुकी पर रोक लगाना जरूरी
गौरतलब है कि योरोप के देशों में फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के नाम पर लगातार ऐसी कई घटनाएं सामने आई है. जहां देखा गया है की मुस्लिमों की पाक किताब कुरआन को जलाया गया है या जलाने की किशिश की गई है. मुस्लिम समुदाय के तरफ से ऐसी घटनाओं पर हमेशा से रोक लगाने की मांग की जाती रही है.