Sambhal News: शुक्रवार को संभल हिंसा के बाद पुलिस ने उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक जगहों पर चस्पा किए थे. बताया गया कि इन उपद्रवियों के पोस्टर शहर की मस्जिद के पीछे दीवार पर चिपकाए गए. इसको लेकर हंगामा हो गया.
Trending Photos
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही तेज कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस ने उपद्रवियों के पोस्टर भी सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किए हैं. पुलिस ने बताया कि इस घटना में अभी और भी पोस्टर लगाए जाएंगे. पोस्टर को लेकर लोग सीओ और एसएचओ से संपर्क कर रहे हैं.
संभल के SSP अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि 24 नवंबर को जो हिंसा हुई थी, उसमें अब तक 77 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कुछ अन्य अपराधी हैं, जिनका चिन्हांकन जरूरी है. उनके फोटो विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं. पुलिस द्वारा बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर जहां घटना हुई है, वहीं पर इनके पोस्टर लगाए गए हैं और भी फोटो हैं, उनके भी पोस्टर बनाकर लगाए जाएंगे.
78 लोगों के फोटो चस्पा किए गए
उन्होंने बताया कि पोस्टर लगने के बाद शुक्रवार को पुलिस और एक व्यक्ति के बीच हल्का वाद-विवाद हुआ था. ऐसा लग रहा है कि उनके कोई रिश्तेदार होंगे, इस कारण वे पोस्टर नहीं लगने दे रहे हैं. करीब 78 लोगों के फोटो चस्पा किए गए हैं. पोस्टर लगने के बाद एसएचओ और सीओ से लोगों ने फोन के जरिए संपर्क किया है. लगातार लोग संपर्क कर रहे हैं. जल्द ही इनको चिह्नित कर कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा. जो भी व्यक्ति इनकी पहचान बताएगा, उसे उचित इनाम दिया जाएगा.
ASP ने क्या कहा?
संभल के एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि विवादित स्थल के निकट हिंसात्मक घटना के बाद कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें कई अभियुक्तों की पहचान की जानी बाकी है. सीसीटीवी के माध्यम से इनकी फोटो प्राप्त की गई हैं. इनके फोटो के आधार पर पोस्टर लगाए गए हैं. इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी. उन्हें सख्ती से समझाया गया है कि जो भी पुलिस कार्यवाही कर रही है, वह नियम से की जा रही है. दोषी जो भी होगा, वह बक्शा नहीं जाएगा. उस पर कठोर कार्यवाही होगी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शुक्रवार को संभल हिंसा के बाद पुलिस ने उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक जगहों पर चस्पा किए थे. बताया गया कि इन उपद्रवियों के पोस्टर शहर की मस्जिद के पीछे दीवार पर चिपकाए गए. इसको लेकर हंगामा हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दो लोगों को पुलिस ने थाने पर बुलाया. इसके बाद काफी देर बातचीत के बाद उन्हें वापस भेजा गया. मामला कुछ देर बाद शांत हो गया.