Iran News: अब किस बात को लेकर हो रहा है ईरान में बवाल, उपराष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2647755

Iran News: अब किस बात को लेकर हो रहा है ईरान में बवाल, उपराष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

Iran News: तेहरान यूनिवर्सिटी के छात्रावास के सामने दो अज्ञात लुटेरों ने ‘बिजनेस एडमिंस्ट्रेशन’ की पढ़ाई करने वाले छात्र आमिर मोहम्मद खालेगी का बुधवार को बैग चुराने के दौरान उस पर चाकू से वार किया था, जिसके बाद पीड़ित की अस्पताल में मौत हो गई थी.

Iran News: अब किस बात को लेकर हो रहा है ईरान में बवाल, उपराष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

Iran News: तेहरान यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के सामने चोरी के दौरान एक छात्र की हत्या कर दी गई. अब ईरान के उपराष्ट्रपति ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. देश की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘आईआरएनए’ की खबर के अनुसार, उपराष्ट्रपति मोहम्मद रजा आरिफ ने सुरक्षा अधिकारियों को मामले की ‘‘तुरंत’’ जांच करने का आदेश दिया है.

आरिफ ने यह आदेश ऐसे वक्त में दिया है, जब तेहरान यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस घटना के बाद हॉस्टल में ज्यादा सुरक्षा उपायों की मांग करते हुए एक दिन पहले प्रोटेस्ट किया था. सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में हो रहा प्रदर्शन कुछ समय के लिए हिंसा में बदल गया, जिसके बाद पुलिस ने छात्रावास के द्वार पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया. हालांकि, समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने ‘‘शर्म करो’’ के नारे लगाए और छात्रावास और उसके आसपास के क्षेत्रों में अधिक सुरक्षा उपायों की मांग की और चोरी की घटनाओं की भी शिकायत की.

स्टूडेंट की हुई थी हत्या
तेहरान यूनिवर्सिटी के छात्रावास के सामने दो अज्ञात लुटेरों ने ‘बिजनेस एडमिंस्ट्रेशन’ की पढ़ाई करने वाले छात्र आमिर मोहम्मद खालेगी का बुधवार को बैग चुराने के दौरान उस पर चाकू से वार किया था, जिसके बाद पीड़ित की अस्पताल में मौत हो गई थी. अधिकारियों द्वारा एक ‘‘विशेष’’ आदेश दिए जाने के बाद छात्रों ने शुक्रवार देर रात प्रदर्शन खत्म कर दिया. 

विवाद में तेहरान यूनिवर्सिटी
साल 2022 में, यूनिवर्सिटी महसा अमिनी की मौत पर विरोध प्रदर्शनों के प्रमुख केंद्र थे, एक 22 साल की महिला जो पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी, कथित तौर पर बुर्का ठीक से न पहनने के कारण पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद अमिनी की मौत के बाद हुए विरोध प्रदर्शन शुरू में महिला, जीवन, स्वतंत्रता के नारे के साथ शुरू हुए. हालांकि, प्रदर्शनकारियों की मांगें जल्द ही मौजूदा धर्मतंत्र के खिलाफ विद्रोह के खुले आह्वान में बदल गईं. महीनों तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों ने पूरे प्रतिष्ठान को हिलाकर रख दिया, जिसके बाद 2023 की शुरुआत में सुरक्षा कार्रवाई की गई, जिसके दौरान 500 से अधिक लोग मारे गए और 22,000 से अधिक हिरासत में लिए गए.

Trending news