Gaza Agreement: इजरायल के कैद से आजाद हुए 369 फिलिस्तीनी, परिवारवालों ने मनाया जश्न
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2647666

Gaza Agreement: इजरायल के कैद से आजाद हुए 369 फिलिस्तीनी, परिवारवालों ने मनाया जश्न

Gaza Ceasefire Deal: हमास ने तीन इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया. जिन तीन बंधकों को रिहा किया, उन्हें गाजा के करीब स्थित किबुत्ज नीर ओज से 7 अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान हमास के लड़ाकों ने पकड़ा था.

Gaza Agreement: इजरायल के कैद से आजाद हुए 369 फिलिस्तीनी, परिवारवालों ने मनाया जश्न

Gaza Ceasefire Deal: गाजा सीजफायर समझौते के तहत इजरायल ने 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है. वहीं, हमास ने 3 इजरायली बंधकों को रिलीज कर दिया है. यह गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत बंधकों-कैदियों की छठी अदला-बदली थी. फिलिस्तीनी कैदी क्लब के प्रमुख अब्दुल्ला अल-जगहरी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि रिहा किए गए कैदियों में 36 आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. 333 वे बंदी हैं जिन्हें 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद गाजा पट्टी से इजरायल सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था.

रिहाई से पहले वेस्ट बैंक में इजरायल ने किया हमला
फिलिस्तीनी सूत्रों और चश्मदीदों ने कहा कि कैदियों को रेड क्रॉस और उनके परिवारों की मौजूदगी में रामल्लाह सांस्कृतिक महल के प्रांगण में सौंपा गया. कैदियों की रिहाई से पहले, चश्मदीदों ने बताया कि इजरायली सेना ने रामल्लाह के पश्चिम में बेतुनिया शहर पर धावा बोल दिया. इस कार्रवाई का मकसद फिलिस्तीनियों को ओफर जेल के गेट के पास इकट्ठा होने से रोकना था, जहां कैदियों को रिहा किया जा रहा था.

तीन इजरायलियों को किया गया रिहा
इससे पहले हमास ने तीन इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया. जिन तीन बंधकों को रिहा किया, उन्हें गाजा के करीब स्थित किबुत्ज नीर ओज से 7 अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान हमास के लड़ाकों ने पकड़ा था. रिहा किए गए बंधकों में अलेक्जेंडर ट्रोफानोव (29 वर्षीय रूसी-इजरायली), यायर हॉर्न (46 वर्षीय अर्जेंटीनी-इजरायली), सगुई डेकेल-चेन (36 वर्षीय अमेरिकी-इजरायली) शामिल हैं.

हमास ने किया था इजरायल पर हमला
गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्तूबर 2023 से इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में कम से कम 1200 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद हमास ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और गाजा पर हमला करने लगा. इस हमले में कम से कम 48 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं.

Trending news