पाकिस्तान के लाहौर जेल में बंद है संभल का उस्मान, जानें SSP ने क्या कहा?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2647860

पाकिस्तान के लाहौर जेल में बंद है संभल का उस्मान, जानें SSP ने क्या कहा?

Usman Arrested In Pakistan: संभल जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने आज यानी 15 फरवरी को तस्दीक की कि जिले का एक व्यक्ति पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद है और यह व्यक्ति साल 2012 से ही लापता है. 

पाकिस्तान के लाहौर जेल में बंद है संभल का उस्मान, जानें SSP ने क्या कहा?

Usman Arrested In Pakistan: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने आज यानी 15 फरवरी को तस्दीक की कि जिले का एक व्यक्ति पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद है और यह व्यक्ति साल 2012 से ही लापता है. पिछले 24 घंटों के दौरान मीडिया की रिपोर्टों से पता चला है कि संभल के दीपा सराय निवासी मोहम्मद उस्मान वर्तमान में पाकिस्तान के लाहौर सेंट्रल जेल में बंद है.

इस सवाल पर कि क्या केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उस्मान के बारे में कोई जानकारी मांगी है, संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ''हमें सक्षम अधिकारियों से एक पत्र मिला है जिसमें तस्दीक की गई है कि मोहम्मद उस्मान लाहौर सेंट्रल जेल में बंद है. उसके परिवार से संपर्क करने पर हमें पता चला कि वह 2012 से लापता है." 

साल 2000 में हो गया था लापता
उन्होंने बताया कि उस्मान के परिवार ने उन्हें बताया था कि वह साल 2000 के आसपास कुछ समय के लिए लौटा था मगर उसके बाद वह फिर से लापता हो गया था. कुमार ने कहा, ''पत्र में विशेष रूप से उसके विवरण के सत्यापन का अनुरोध किया गया था और हमने सभी प्रासंगिक जानकारी अधिकारियों को भेज दी है.'' 

संभल हिंसा के आरोपियों के लगे पोस्टर
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही तेज कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस ने उपद्रवियों के पोस्टर भी सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किए हैं. पुलिस ने बताया कि इस घटना में अभी और भी पोस्टर लगाए जाएंगे. पोस्टर को लेकर लोग सीओ और एसएचओ से संपर्क कर रहे हैं.

संभल के SSP अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि 24 नवंबर को जो हिंसा हुई थी, उसमें अब तक 77 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कुछ अन्य अपराधी हैं, जिनका चिन्हांकन जरूरी है. उनके फोटो विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं. पुलिस द्वारा बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर जहां घटना हुई है, वहीं पर इनके पोस्टर लगाए गए हैं और भी फोटो हैं, उनके भी पोस्टर बनाकर लगाए जाएंगे.

Trending news