Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग फिलहाल रुकी हुई है, ऐसे में नेतन्याहू ने एक बड़ी ख्वाहिश का इजहार किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Israel Hamas War: इजराइली टेलीविजन ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में एक बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्रियों से कहा कि युद्ध विराम और बंधक रिहाई समझौते के दूसरे फेज की शर्तों पर आने वाली बातचीत में इजराइल की शर्तें हैं कि हमास आतंकवादी ग्रुप को हथियार डालने होंगे और गाजा में उनकी कोई मौजूदगी नहीं होगी, और फिलिस्तीनी प्राधिकरण को युद्ध के बाद के एन्क्लेव के प्रबंधन से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.
चैनल 12 की यह खबर सुरक्षा कैबिनेट की सोमवार रात को हुई बैठक के बाद आई है, जिसमें सीजफायर समझौते के दूसरे फेज के लिए बातचीत पर बातचीत की गई थी. यह बातचीत 3 फरवरी को शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक शुरू नहीं हो पाई थी. कान न्यूज ने कहा कि नेतन्याहू पट्टी से मिलिट्री हटाने की भी मांग कर रहे हैं.
बैठक के बाद, विदेश मंत्री गिदोन सा’र ने मंगलवार को कहा कि दूसरे फेज की बातचीत - जिसमें सभी बचे बंधकों की रिहाई, गाजा से सभी आईडीएफ सैनिकों की वापसी और युद्ध की समाप्ति शामिल है - "इस सप्ताह" शुरू होगी.
आने वाली बातचीत में इजरायल के जरिए अपनाए जाने वाले रुख का संकेत देते हुए सा’र ने चेतावनी दी कि यरुशलम “गाजा में हमास या किसी अन्य आतंकवादी संगठन की निरंतर मौजूदगी को कबूल नहीं करेगा. लेकिन, उन्होंने कहा कि अगर बातचीत रचनात्मक होती है, तो इजरायल इसमें शामिल रहेगा और युद्धविराम को आगे बढ़ा सकता है.
यह साफ नहीं है कि हमास को बाहर निकालने के बारे में नेतन्याहू की कथित मांगों को सभी बचे इजरायली बंदियों की रिहाई सुनिश्चित करने की उनकी प्रतिज्ञा के साथ कैसे जोड़ा जा सकता है. कई विश्लेषकों ने आकलन किया है कि सभी बंधकों की रिहाई को सक्षम करने का एकमात्र तरीका यह होगा कि इजरायल किसी न किसी रूप में गाजा में सक्रिय आतंकवादी समूह के साथ युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत हो.