Pakistan: 20 साल की टिकटॉकर ने अपनाया इस्लाम; 3 बच्चों के पिता से की शादी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2632450

Pakistan: 20 साल की टिकटॉकर ने अपनाया इस्लाम; 3 बच्चों के पिता से की शादी

Pakistan News: पाकिस्तान के कराची में एक सोशल मीडिया स्टार ने एक मुस्लिम लड़के से शादी कर ली है. लड़की 20 साल की है और उसकी एक बेटी है. मुस्लिम लड़का भी शादीशुदा है, उसके पहली बीवी से 3 बच्चे हैं.

Pakistan: 20 साल की टिकटॉकर ने अपनाया इस्लाम; 3 बच्चों के पिता से की शादी

Pakistan News: पाकिस्तान के कराची से ताल्लुक रखने वाली एक टिकटॉक स्टार और उभरती हुई सिंगर ने इस्लाम कुबूल कर लिया है. भगवती भील ने एक मुस्लिम दोस्त से शादी भी कर ली है. उन्होंने अब अपना नाम साइमा इस्लाम रखा है. उनका घर उस जगह पर है जहां पर ज्यादातर हिंदू बिरादरी के लोग रहते हैं. वह अपने मुस्लिम दोस्त सद्दाम बजीर के साथ मौलाना के पास पहुंची और इस्लाम धर्म को अपना लिया. 

पहले से शादीशुदा है पति
एक्स्प्रेस ट्रब्यून ने बजीर के परिवार के एक शख्स के हवाले से लिखा है कि बजीर पहले से शादीशुदा हैं और उनके पहली बीवी से 3 बच्चे हैं. वह उन्हें गाने में और वीडियो बनाने में मदद करते थे. उनका शादी करना और इस्लाम धर्म अपनाना लोगों को चौंकाने वाला है. 

शादीशुदा है लड़की
उन्होंने बताया कि टिकटॉकर विधवा है और उनके पहले हिंदू पति से एक बेटी है. उन्होंने बताया कि जैसी ही टिकटॉकर के शादी करने और कंवर्ट होने की खबर फैली उनके परिवार वालों ने उनसे दूरी बना ली. लेकिन लड़के के परिवार वालों ने नए जोड़े से मिलने की कोशिश की. परिवार वालों ने कहा कि बजीर कहना है कि वह अपनी दूसरी बीवी के साथ खुश है और उसका गांव लौटने का कोई इरादा नहीं है.

यह भी पढ़ें: Pakistan News: ईशनिंदा के आरोप में 4 को मिली सजा-ए-मौत, जानें पूरा मामला

20 साल की है टिकटाकर
सोशल मीडिया पर फैल रहे कंवर्जन सस्टिफिकेट के मुताबिक लड़की 20 साल की है और भील बिरादरी से ताल्लुक रखती है. यह माना जाता है भील बिरादरी हिंदू बिरादरी में निचले दर्जे में आती है. देश में सत्ता के गलियारों तक पहुंच बहुत सीमित है.

कम्युनिटी में नाराजगी
कई सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं ने लड़की के इस्लाम अपनाने को गलत बताया है. उन्होंने इंतजामिया से गुजारिश की है कि वह हिंदुओं का तहफ्फुज करें, खासकर नौजवान लड़कियों की. ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत की तरफ से जारी बयान के मुताबिक जबरदस्ती का कंवर्जन कराने के लिए पहले से स्क्रिप्ट तैयार रहती है. उन्होंने पूछा कि इस्लाम अपनाने के फौरन बाद शादी क्यों की गई?

TAGS

Trending news