Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आचार संहिता तोड़ने के इल्जाम में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान पर FIR दर्ज की गई है. इस मामले की जानकारी डीसीपी साउथ पूर्वी दिल्ली ने दी है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच खबर है कि ओखला से 'आम आदमी पर्टी' के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान पर पुलिस ने FIR दर्ज की है. इस बात की जानकारी डीसीपी साउथ पूर्वी दिल्ली ने दिया है. उनका कहना है कि यह कार्रवाई आचार संहिता उलंघन मामले में की गई है. गौरतलब है कि दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद से आचार संहिता नाफिस है. इस बीच अमानतुल्लाह खान पर आचार संहिता उलंघन करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. अमानत के खिलाफ ओखला के जामिया नगर थाने में FIR दर्ज की गई है. साथ ही पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पूरे मामले की जानकारी दी गई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग जारी है.
सोशल मीडिया पर शेयर हुई वीडियो
दरअसल, अंसार इमरान नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर 'आप' प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान की एक वीडियो शेयर की. वीडियो के जरिए आचार संहिता की उलंघन करने का दावा किया गया. उसने 'एक्स' पर लिखा कि "चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी 'आप' समर्थक ओखला में घूम रहे हैं और धारा 144 और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं! 'आप' उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान की टीम खुलेआम चुनाव नियमों का उल्लंघन कर रही है."
यह भी पढ़ें: Delhi Election: दिल्ली में शुरू हुई वोटिंग; इन मुस्लिम सीटों पर है लोगों की नजर
पुलिस का बयान
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की तरफ से एक्शन लेते हुए 'आप' प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन के इल्जाम में FIR दर्ज की गई है. डीसीपी साउथ पूर्वी दिल्ली के 'एक्स' हैंडल से एक पोस्ट करके इस मामले की जानकारी दी है. पुलिस ने 'एक्स' पर लिखा कि इस मामले में, अमानतुल्लाह के खिलाफ जामिया नगर पुलिस थाने में दफा FIR नंबर दर्ज की गई है.
कौन हैं अमानतुल्ला
गौरतलब है कि अमानतुल्लाह खान का राजनीतिक सफर 2008 में शुरू हुई थी, जब उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, 2008 और 2013 के चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2015 में उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. यहां से उनका राजनीतिक करिअर उड़ान भरने लगा. साल 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में अमानतुल्लाह खान ने 'आप' के टिकट पर ओखला में जीत दर्ज की. वो 'आप' के बड़े मुस्लिम चेहरों में से एक हैं.