मलेशिया गैर-मुस्लिम प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जारी करेगा गाइडलाइन; लेनी होगी इजाजत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2632277

मलेशिया गैर-मुस्लिम प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जारी करेगा गाइडलाइन; लेनी होगी इजाजत

Malaysia: मलेशिया की सरकार जल्द ही ऐसी गाइडलाइन जारी करेगी, जिससे ये तय होगा कि किसी भी गैर-मुस्लिम प्रोग्राम में मुस्लिम कैसे शामिल हों. उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रोग्राम किया जाता है तो अफसरों से इसकी इजाजत लेनी होगी.

मलेशिया गैर-मुस्लिम प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जारी करेगा गाइडलाइन; लेनी होगी इजाजत

Malaysia: मलेशिया के केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि सरकार गैर-मुस्लिमों के त्योहारों और समारोहों में मुसलमानों के शामिल होने के लिए एक नई गाईडलाइन जारी करने के लिए तैयार है. मलेशिया के प्रधानमंत्री के डिपार्टमेंट में मंत्री दतूक मोहम्मद नईम मुख्तार ने यह बातें कहीं.

गाइडलाइन को मिलेगा आखिरी रूप
उन्होंने कहा कि दिशानिर्देशों को मलेशिया के इस्लामिक धार्मिक मामलों की राष्ट्रीय परिषद (MKI) की मुजाकरा समिति की 126वीं बैठक के दौरान आखिरी रूप दिया जाएगा, जो 25 से 27 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने वाली है.

यह भी पढ़ें: बेकार गया भारत का विरोध; इंडिया आउट का नारा देकर भी मालामाल हुआ मलेशिया

किसी न पहुंचे ठेस
उन्होंने कहा कि "जल्द ही दूसरी गाइडलाइन जारी की जाएगी." उनके मुताबिक इसमें बताया जाएगा कि किसी भी गैर इस्लामिक त्योहार और उत्सव में जाने का क्या तरीका हो होगा. साथ ही गैर-मुसलिमों के इबादत के घरों में आयोजित प्रोग्रामों में जाने का सही तरीका क्या है. उनके मुताबिक इस गाइडलाइन से यह तय होगा कि मुसलमान गैर-मुस्लिम प्रोग्रामों में कैसे शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि "ऐसे समारोहों में मुसलमानों की भागीदारी में ऐसी गतिविधियां शामिल नहीं होनी चाहिए, जो मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती हों." 

नेताओं से लेनी होगी इजाजत
उन्होंने कहा, "इसके अलावा, आयोजकों को किसी भी खुशी के प्रोग्राम को आयोजित करने से पहले संबंधित अधिकारियों से इजाजत लेनी चाहिए. अगर प्रोग्राम में किसी मुस्लिम नेता या शख्स को बुलाया जाता है, तो इस्लामी मजहब अफसर से सलाह लेनी चाहिए. उन्होंने कहा, "पुरानी गाइडलाइन में कोई भी प्रावधान जो नए दिशानिर्देश के खिलाफ है, अब लागू नहीं होगा."

TAGS

Trending news