Taliban News: मुस्लिम देश तालिबान की खुफिया एजेंसी के अफसरों ने एक महिला रेडियो स्टेशन पर कार्रवाई की है, तालिबानी अफसरों ने बताया कि सरकारी नियमों का उल्लंघन हो रहा था.
Trending Photos
Taliban News: मुस्लिम देश अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार है. तालिबान ने सत्ता में आते ही औरतों पर कई पाबंदियां लगाई थीं. अब तालिबान ने एक और महिला विरोधी कदम उठाते हुए काबुल के एक महिला रेडियो स्टेशन को बंद कर दिया है. तालिबान की इस कार्रवाई की दुनिया भर के लोग मजम्मत कर रहे हैं.
रेडियो स्टेशन बंद करने का फरमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई अफगानिस्तान के खुफिया विभाग के अधिकारियों ने की है. तालिबान के सूचना मंत्री ने मीडिया से कहा कि खुफिया एजेंसी के अफसरों की तरफ से स्थानीय मीडिया आउटलेट की जांच की गई है. उन्होंने कहा कि जांच में काबुल में मौजूद महिला रेडियो स्टेशन में सरकार के नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिसके बाद इस रेडियो स्टेशन को बंद करने का फरमान दिया गया है.
यह भी पढ़ें: तालिबानी नेताओं पर रखा जा सकता है 'लादेन से भी बड़ा' इनाम, अमेरिका ने क्यों दी धमकी?
महिला का तालिबान के खिलाफ बयान
तालिबान ने लोकल मीडिया आउटलेट्स के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाई गई थी. इस चेकिंग अभियान की जिम्मेदारी तालिबान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को दी गई थी. अभियान में अफगानिस्तान के सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय ने जांच अधिकारियों की मदद की है. महिला रेडियो स्टेशन बंद होने के बाद उस रेडियो स्टेशन ने एक बयान जारी किया है. रेडियो स्टेशन की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि "सूचना और संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों की मदद से खुफिया महानिदेशालय के अफसरों ने आज काबुल में बेगम के परिसर पर छापा मारा."
पहले भी हुई थी कार्रवाई
तालिबान ने साल 2023 में भी एक महिला रेडियो स्टेशन को बंद किया था. इस कार्रवाई के बाद तालिबान ने अपनी सपाई में कहा था कि इस रेडियो स्टेशन ने रमजान के महीने में गाने बजाए हैं और सरकारी नियमों का कई बार उलंघन किया गया है. तालिबान की इस महिला विरोधी कार्रवाई के बाद उस रेडियो स्टेशन के मैनेजर 'नाजिया सोरोश' ने तालिबान के इल्जामों का खंडन किया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि यह कार्रवाई रेडियो स्टेशन को बंद करने की साजिश है.