सीरिया में गृहयुद्ध खत्‍म फिर भी रोज फट रहे बम, हर दिन मर रहे 4 बच्‍चे, 1 महीने में 116 मासूमों की मौत
Advertisement
trendingNow12603797

सीरिया में गृहयुद्ध खत्‍म फिर भी रोज फट रहे बम, हर दिन मर रहे 4 बच्‍चे, 1 महीने में 116 मासूमों की मौत

Syria War: भले ही सीरिया में गृह युद्ध खत्‍म हो गया है और तख्‍तापलट के बाद यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन सीरिया में अभी भी रोजाना 4 बच्‍चों की मौत हो रही है.

सीरिया में गृहयुद्ध खत्‍म फिर भी रोज फट रहे बम, हर दिन मर रहे 4 बच्‍चे, 1 महीने में 116 मासूमों की मौत

Syria Deaths: डेढ़ दशक लंबे चले गृह युद्ध से भले ही सीरिया को निजात मिल गई है लेकिन उसके जख्‍म भरने में कई साल लगेंगे. यहां के लोगों अभी भी युद्ध की विभीषिका झेल रहे हैं. जिसके चलते मौतों का सिलसिला युद्ध खत्‍म होने के बाद भी जारी है. आलम यह है कि दिसंबर महीने में यहां 116 बच्‍चों की मौत हो गई. यानी कि यहां हर रोज 4 बच्‍चों की मौत हो रही है.

यह भी पढ़ें: मक्‍का की मस्जिद में 200 आतंकी, काबा के सामने बंधक बने नमाजी...हमले से दुनिया में मच गया था तहलका

रह-रहकर हो रहे विस्‍फोट

दरअसल, गृह युद्ध के दौरान कई जगहों पर बारूदी सुरंगें, गोला-बारूद और अन्य विस्फोटक बिछाए गए थे जो कि अब भी फट जाते हैं. विस्‍फोट की ये घटनाएं देश को रोज जख्‍म दे रही हैं. केवल दिसंबर के महीने में इस तरह की घटनाओं में 116 बच्चों की जान जा चुकी है.  UNICEF ने इस तरह की घटनाओं को लेकर चेतावनी जारी की है. यूनिसेफ ने कहा है कि ये सुसुप्‍त पड़े बम, बारूदी सुरंगें, शेल्स, ग्रेनेड,या फिर क्लस्टर म्यूनिशन बिना विस्फोट के ही पड़े रह जाते हैं. जिनसे दशकों तक विस्‍फोट होने के खतरा बना रहता है.

यह भी पढ़ें: वो सबसे खतरनाक समुद्री दुर्घटना, जब तीरों की बौछार झेल रहे चीन के जहाज को भारतीय सुरक्षा बलों ने बचाया था

हल्‍के में ना लें ये घटनाएं

यूनीसेफ ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता. इससे पहले भी सीरिया में गृह युद्ध के दौरान भी बड़ी संख्‍या में बच्‍चों की मौत हुई थी. लाखों लोगों को घर छोड़ना पड़ा. हालांकि सीरिया में तख्तापलट के बाद पूर्व राष्‍ट्रपति बशर अल अशद को देश छोड़ना पड़ा. अब यहां विद्रोहियों का शासन है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप 20 जनवरी को लेंगे शपथ पर भयंकर टेंशन में है ये 3 बच्चों की मां; वजह है खास

गृह युद्ध के चलते जो लोग यहां से विस्‍थापित होकर गए थे, वे अब वापस आने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि सीरिया में इस तरह के विस्फोटकों को साफ करने का प्रयास किया जाए. ताकि यहां आने वाले बच्‍चे भी सुरक्षित रहें.

यह भी पढ़ें: 22 पत्नियां, 45 बेटे समेत 100 संतानें...कौन था वो किंग जिसने दुनिया को दिया सबसे अमीर देश?

सीरिया की नई सरकार करे कोशिश

यूनीसेफ ने कहा कि बहुत सारे बच्चे उन इलाकों में रह रहे हैं जहां विस्‍फोट की संभावना बनी हुई है. लिहाजा नई सरकार को बच्‍चों की जान बचाने के लिए इन विस्‍फोटकों को साफ करने के लिए प्रयास करना चाहिए. हालांकि इसमें करोड़ों डॉलर का खर्च आएगा. लेकिन बच्‍चों के जीवन के आगे यह पैसा कुछ भी नहीं है.

 

Trending news