Biggest Blockbuster Movie: आज हम आपको 22 साल पुरानी उस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल रहा था. जैसे-तैसे फिल्म रिलीज हुई और मेकर्स को लगा कि उनके सारे पैसे डूब गए. लेकिन अचानक तीन बाद फिल्म ने ऐसी स्पीड पकड़ी कि बॉक्स ऑफिस पर मेकर्स की बल्ले बल्ले करा दी. चलिए what to watch सीरीज में हम आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.
2023 में 3 घंटा 1 मिनट की फिल्म में 40 साल की शादी हो चुके बूढ़े मां-बाप की कहानी दिखाई गई है.इस फिल्म की कहानी ने रिलीज होते ही लोगों के दिलों में ऐसी जगह बना ली थी कि ये फिल्म आज के दौर में भी हर बच्चे को दिखानी चाहिए. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये फिल्म 'बागबान' है.
रवि चोपड़ा की 'बागबान' में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने चार बच्चों के मां-बाप का रोल निभाया है. एक बाप बच्चे को पढ़ाने लिखाने में सब कुछ बच्चों पर लगा देता है. लेकिन रिटायरमेंट के बाद वो चार बच्चे मिलकर भी अपने माता-पिता का ख्याल नहीं रख पाते.फिल्म में सालों-साल एक दूजे के साथ रहने के बाद भी एक दूसरे के लिए अपार प्यार, एक दूसरे के दिल का हाल समझना और दूर रहने की वो तड़प दिखाई गई है जो किसी के लिए भी इंस्पिरेशनल होगा.
फिल्म में दिखाया गया है कि बाप जब रिटायर हो जाता है तो बच्चे अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेते हैं. दोनों को एक दूसरे से अलग कर अपने-अपने घरों में रखते हैं. जहां पर ना तो उन्हें मान मिलता है और ना ही सम्मान. लेकिन दोनों को वो प्यार और इज्जत वो बेटा देता है जिसे फिल्म में अमिताभ बच्चन ने गोद लिया था. हाल ही में इस फिल्म के डायरेक्टर रवि चोपड़ा की वाइफ रेनू चोपड़ा ने इंटरव्यू में बताया कि जब ये फिल्म बनकर तैयार हुई तो कई लोगों ने इसे ओल्ड फैशन का टैग दिया.
यहां तक फिल्म रिलीज के चार दिन बाद थिएटर में पैसे कमाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा. यहां तक कि फिल्म के मेकर रवि चोपड़ा को भी फिल्म बनाने पर पछतावा हुआ. लेकिन पांचवे दिन से फिल्म ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की सारे रिकॉर्ड्स चकनाचूर कर दिए. रेनू ने बताया कि फिल्म की ओरिजनल कहानी बीआर चोपड़ा ने 2 दशक पहले लिखी थी. जिस पर बाद में Dr.Achala Nagar ने काम किया.
लेकिन रवि के पिता ने फिल्म को बनाने से मना किया था. उनका कहना था का फिल्म आउटडेटेड है. लेकिन रवि ने इस फिल्म को अलग एंगल से देखा. sacnilk के मुताबिक 'बागबान' फिल्म का बजट 12 करोड़ था. जबकि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 43.13 करोड़ का कलेक्शन किया था. IMDb पर इसे 7.4 की रेटिंग मिली है. इसे आप फ्री में यूट्यूब पर भी देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़