Guess This Top Actress: फिल्म इंजस्ट्री में ऐसी कई अदाकाराएं हैं, जिन्होंने काफी नाम और शोहरत कमाई, लेकिन एक बुरी आदत का असर सीधा उनके करियर पर पड़ा और वो ढलने लगा. आज हम आपको आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी शराब की लत ने करियर पर ऐसा असर डाला की वो डगमगाने लगा. चलिए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में.
फिल्मी सितारों की जिंदगी बाहर से चमकदार लगती है, लेकिन असल जिंदगी में उनको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में नाम कमाया, लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में कई मुश्किलें भी झेलीं. उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी नहीं रही. कम उम्र में शराब की लत ने उनके करियर पर असर डाला. खूब नाम और शोहरत होने के बावजूद उनका नाम कई विवादों से जुड़ा, जिसका असर उनके करियर पर भी पड़ा.
हम यहां पूजा भट्ट की बात कर रहे हैं, जिनका जन्म 24 फरवरी 1972 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के ए एफ पेटिट गर्ल्स हाई स्कूल से पूरी की. पूजा ने 1989 में अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म 'डैडी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्होंने इस फिल्म से अपनी अच्छी खास पहचान बना ली थी. उनके चेहरे मासूमियत और खूबसूरती का हर कोई दिवाना हो गया था. अपनी पहली फिल्म के लिए उनको फिल्मफेयर न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों काम किया.
इसके बाद पूजा भट्ट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनको इंडस्ट्री में लगभग 36 साल हो चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में लगभग 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी बड़ी फिल्मों में 'दिल है के मानता नहीं', 'सड़क', 'जख्म', 'तमन्ना' और 'बॉर्डर' जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. उन्होंने न केवल एक्टिंग की, बल्कि डायरेक्शन और बतौर प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमाया. पूजा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहीं.
पूजा भट्ट को सिर्फ 16 साल की उम्र में शराब की लत लग गई थी, जिसका असर उनके करियर पर भी देखने को मिला था. 90 के दशक में उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, लेकिन शराब की लत और पर्सनल परेशानियों के चलते उनका करियर धीरे-धीरे ढलान पर चला गया था. जिसके लंबे समय बाद उन्होंने शराब छोड़ने का फैसला किया. इसके अलावा वो अपनी शादी और रिश्तों को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. उन्होंने 2003 में भारतीय वीडियो जॉकी मनीष मखीजा से शादी की थी. हालांकि, दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया.
पूजा का नाम कई विवादों से जुड़ा रहा है. सबसे बड़ा विवाद तब हुआ जब उन्होंने एक मैग्जीन के कवर के लिए अपने पिता महेश भट्ट के साथ लिप-टू-लिप किस करते हुए पोज दिया था, जिसको लेकर आज तक विवाद होता है. इसके अलावा, उनका नाम बॉबी देओल और रणवीर शौरी के साथ भी जुड़ा था. इसके अलावा उन्होंने 25 साल की उम्र में निर्देशन और निर्माण की ओर रुख किया. हालांकि, उन्होंने अपनी लत पर काबू पाकर एक नई शुरुआत की और अब वे फिल्म निर्माण में एक्टिव हैं. आज वो 47 करोड़ की मालकिन हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़