'बता रहे हो या डरा रहे हो'...पाकिस्तान एयरलाइंस के विज्ञापन की उड़ी खिल्ली, यूजर्स बोले- एफिल टावर को बचा लो भाई
Advertisement
trendingNow12596619

'बता रहे हो या डरा रहे हो'...पाकिस्तान एयरलाइंस के विज्ञापन की उड़ी खिल्ली, यूजर्स बोले- एफिल टावर को बचा लो भाई

Pakistan International Airlines: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) पर 2020 में यूरोपीय संघ, यूके और अमेरिका के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध लगा था. चार साल बाद सेवाएं बहाल होने की खबर साझा करते ही PIA सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गया। लोगों ने इसके प्रचार पोस्ट का मजाक उड़ाते हुए आलोचना की.

'बता रहे हो या डरा रहे हो'...पाकिस्तान एयरलाइंस के विज्ञापन की उड़ी खिल्ली, यूजर्स बोले- एफिल टावर को बचा लो भाई

Pakistan News: पाकिस्तान लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है. वहां की ज्यादातर सरकारी संस्थाएं बुरी हालत में हैं. सरकार के पास इतना पैसा नहीं है कि वह अपने कर्मचारियों को समय पर सैलरी दे सके. ऐसी ही स्थिति पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की है. यह एयरलाइंस भारी कर्ज में डूबी हुई है और कई देशों में इसकी उड़ानों पर बैन है. जून 2020 में यूरोपीय संघ, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका ने PIA की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

ये भी पढ़ें: हल्दी-मिर्च से बनी 'स्पाइसी' पेंटिंग, कलाकार की क्रिएटिविटी ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें वीडियो 

फिर से शुरु हुआ यूरोप के लिए उड़ान

हालांकि, अब बैन हटने के बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने यूरोप के लिए अपनी उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं. शुक्रवार को PIA ने पेरिस के लिए यात्रा की शुरुआत की. इस खबर को साझा करते हुए एयरलाइंस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो गया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 10 जनवरी से पाकिस्तान से पेरिस के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध होंगी. यह खबर यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है.

ये भी पढ़ें:  नामुमकिन बना मुमकिन: व्हीलचेयर से नाप दिए 13 देश, कमजोरी बन गई सबसे बड़ी ताकत 
 

'बता रहे हो या डरा रहे हो'...पाकिस्तान एयरलाइंस 

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने अपने पोस्ट के साथ एक ग्राफिक भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लोगों को अपनी सेवा की जानकारी देने की कोशिश की है. लेकिन इस ग्राफिक को देखते ही सोशल मीडिया पर लोग PIA को जमकर ट्रोल करने लगे. इसकी वजह यह है कि इससे पहले भी PIA ने WTO (World Trade Center) को लेकर एक ग्राफिक शेयर किया था, जिसे देखने के बाद कई लोगों को 09/11 के हमले की याद आ गई थी.  

 

यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेटं 

अब इस नए पोस्ट में एफिल टॉवर का जिक्र होते ही ट्रोलर्स ने मजाक बनाना शुरू कर दिया. लोग कमेंट कर रहे हैं, "अरे भाई अब एफिल टॉवर को मत गिरा देना!" सोशल मीडिया पर यह पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है और PIA एक बार फिर अपने प्रचार सामग्री को लेकर सवालों के घेरे में आ गई है. 

इंटरनेट पर बंपर वायरल हुआ पोस्ट

 इस पोस्ट को अब तक 14.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "इस तरह का विज्ञापन देकर ये लोगों को डरा रहे हैं और कुछ नहीं." वहीं, दूसरे ने सवाल उठाया, "ये जानकारी दे रहे हैं या फिर किसी को डराने की कोशिश कर रहे हैं?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "पेरिस की सरकार ने इस एयरलाइन को अप्रूवल कैसे दे दिया?" सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, और PIA को अपने ग्राफिक्स और प्रचार सामग्री के लिए जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. 

Trending news