Netflix True Crime Documentary: अक्सर ही आपने सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में देखी होंगी. लेकिन ऐसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं, जहां सच्ची कहानी को दर्शकों के सामने सही ढंग से पेश किया जाता है. आज हम आपको नेटफ्लिक्स की एक ऐसी ही भयानक डॉक्यूमेंट्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखने के बाद आपका भी दिल बैठ जाएगा. कैसे एक 22 साल की लड़की यूट्यूब पर व्लॉग बनाने के लिए घर से निकली तो सही, लेकिन कभी वापस नहीं लौटी, मिली तो उसकी लाश.
हर साल, हर हफ्ते और हर दिन ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह की डॉक्यूमेंट्रीज रिलीज की जाती हैं, जो सच्ची घटनाओं से इंस्पायर या आधारित होती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही बड़ी खौफनाक और दर्दनाक मर्डर केस पर आधारित डॉक्यूमेंट्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आप किसी पर जल्दी से भरोसा नहीं कर पाएंगे. ये सीरीज हमे डराने के साथ-साथ एक सीख भी देती है, जो हर किसी को अपनी जिंदगी में अपनानी चाहिए. चलिए बताते हैं इस डॉक्यूमेंट्री के बारे में.
एक असली मर्डर केस पर आधारित डॉक्यूमेंट्री है, जिसमें दिखा गया है कि कैसे एक 22 साल की लड़की अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपनी नौकरी को अलविदा कह कर अपना यूट्यूब चैनल बनाती हैं और उसपर व्लॉग बनाने के लिए अपने घर से निकल जाती है, लेकिन वापसी कभी घर नहीं लौटती और कुछ हफ्तों बाद उसके मौत की खबर मिलती है. इस लड़की का नाम गैबी पेटिटो (गैब्रिएल वेनोरा पेटिटो) होता है. उनका जन्म 19 मार्च, 1999 को न्यूयॉर्क के ब्लू पॉइंट में हुआ था.
जब उनका जन्म हुआ था उसके कुछ समय बाद उनके माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए थे. हालांकि, दोनों ने अपने-अपने हिस्सा का प्यार और समय गैबी को भरपूर दिया. गैबी शुरुआत से ही एक एंबिशियस लड़की थी, जो अपनी लाइफ में कुछ अलग करने की चाह रखी थी और इसी के लिए उसने यू्ट्यूब पर अपना एक व्लॉग चैनल बनाया था. गैबी ने बेपोर्ट-ब्लू पॉइंट हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद, उन्होंने पब्लिक्स नाम की कंपनी में फार्मेसी टेक्नीशियन के तौर पर काम करती थी.
हालांकि, अगस्त 2021 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी, क्योंकि वे अपने बॉयफ्रेंड ब्रायन लॉन्ड्री के साथ एक वैन लाइफ सफर पर जाना चाहती थीं. गैबी को घूमना बहुत पसंद था और वो अपनी जिंदगी को आजादी से जीना चाहती थीं. उनके लिए ये सफर सिर्फ एक सफर नहीं, बल्कि एक सपना था जिसे वो साकार करना चाहती थीं. लेकिन ऐसा हो न सका. क्योंकि गैबी लगतारा अपने बॉयफ्रेंड के हाथों डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार हो रही थी. वो नहीं चाहता था कि गैबी यूट्यूब चैनल बनाए या आगे बढ़े.
वो गैबी के साथ झगड़ने के साथ-साथ उसको मारता-पीटता भी था. लेकिन एक दिन हालत इतने बिगड़ गए कि उसने गैबी की जान ले ली और उसकी लाश को जंगल में ठिकाने लगा दिया और वैन लेकर अपने घर लौट गया. जब गैबी के घरवालों ने उससे पता किया कि वो कहां है और उनका फोन क्यों नहीं उठा रही, तो उसने बात करने से इनकार कर दिया. हालांकि, कुछ 3-4 हफ्ते बाद जब पुलिस गैबी की तलाश कर रही थी तब उनको एक बीहड़ इलाके में उसकी लाश मिली. इस सीरीज को 7.2 की रेटिंग मिली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़