Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में शराब और ड्रग्स को लेकर पीडीपी ने मोर्चा खोल दिया है. इसके तहत इल्तिजा मुफ्ती ने शराब बिक्री के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है.
Trending Photos
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने आज श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय से शराब बिक्री के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया. अभियान की शुरुआत इल्तिजा मुफ्ती ने किया. बता दें कि कुपवाड़ा पीडीपी विधायक फैयाज अहमद मीर ने विधानसभा में शराब पाबंदी को लेकर प्राइवेट मेम्बर बिल पेश किया है. इल्तिजा मुफ्ती ने लोगों से आग्रह किया की हस्ताक्षर अभियान में हिसा लेकर इस बिल का समर्थन करें.
इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, "शराब और ड्रग्स जम्मू-कश्मीर में जीवन और परिवारों को बर्बाद कर रहे हैं. इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, हमें इसे खत्म करने के लिए एक साथ आना चाहिए. साथ ही कहा कि जब प्रधान मंत्री का राज्य गुजरात, और बिहार नागालैंड में शराब पाबंदी हो सकती तो जम्मू कश्मीर तो एक मुस्लिम मैजोरिटी जगह है यहाँ क्यों नहीं हो सकती.
इल्तिजा ने नेशनल कांफ्रेंस को भी आड़े हाथों लिया उन्होंने ने कहा की कल ट्रेडर्स ने एक बोर्ड शराब प्रतिबंध को लेकर लगाया था उसे प्रशासन ने हटाया नेशनल कांफ्रेंस जो सरकार में है ने एक बयान भी जारी नहीं किया. उन्होंने कहा नेशनल कांफ्रेंस केवल कुर्सी की लालच है. इल्तिजा ने पुलिस को भी सहयोग करने को कहा ड्रग्स को ख़त्म करने में पुलिस ने अच्छा काम किया है हम चाहते है वो शराब पाबंदी को लेकर भी वो सख्ती करें.
इल्तिजा ने कहा कि हम इस हस्ताक्षर अभियान को जम्मू कश्मीर के हर हिसे में लेकर जाएंगे और लोगों से इस के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने का आग्रह करेंगे.
पीडीपी विधायक के बाद नेशनल कांफ्रेंस के लाल चौक के विधायक अहसान परदेसी ने भी जम्मू-कश्मीर में शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग से जुड़ा बिल विधानसभा में पेश किया है. इसके इलावा अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के विधायक शेख खुर्शीद ने भी जम्मू-कश्मीर में शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए बिल पेश किया है. इस तीनों विधायकों को प्रदेश कांग्रेस ने समर्थन किया है इसके इलावा सीपीआई(एम), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) ने भी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
बता दें कि 21 फरवरी को लाल चौक के ट्रेडर्स एसोसिएशन ने भी शराब के खिलाफ आवाज़ उठाते लाल चौक घंटा घर के पास एक बोर्ड लगाया जिस में उन्होंने पर्यटकों और अनी लोगों से अनुरोध किया कि लाल चौक में शराब , ड्रग्स, सिगरेट का सेवन ना करा और हमारे संस्कृति का सामान करें. जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ सालों से नशे का सेवन करने वालों की संख्या काफ़ी बढ़ गई है, शराब के साथ-साथ ड्रग्स की खपत ख़तरे के स्तर से ऊपर पहुंच गई है. आंकड़ों से पता चलता है कि जम्मू कश्मीर में 15-50 आयु वर्ग के 15.5 फीसद पुरुष और 0.5 फीसद महिलाएं शराब और अन्य नशों का सेवन करते हैं.