ट्रंप 2.0 में इवांका निभाएंगी ये बड़ी जिम्मेदारी, पॉडकास्ट में किया बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow12601395

ट्रंप 2.0 में इवांका निभाएंगी ये बड़ी जिम्मेदारी, पॉडकास्ट में किया बड़ा खुलासा

Ivanka Trump: डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप हाल ही में लॉरेन और माइकल बॉस्टिक के पॉडकास्ट 'स्किनी कॉन्फिडेंशियल पॉडकास्ट' में नजर आईं. इस दौरान इवांका ने ट्रंप 2.0 के कार्यकाल में अपनी जिम्मेदारी को लेकर बातचीत की और व्हाइट हाउस में अपने पिछले अनुभवों के बारे में बताया.   

 

ट्रंप 2.0 में इवांका निभाएंगी ये बड़ी जिम्मेदारी, पॉडकास्ट में किया बड़ा खुलासा

Ivanka Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अपने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. वहीं इस बीच ट्रंप की बड़ी बेटी और एक सफल बिजनेसवुमन इवांका 'स्किनी कॉन्फिडेंशियल पॉडकास्ट' में नजर आई हैं. इस पॉडकास्ट में इवांक ने ट्रंप 2.0 की सरकार में अपनी जिम्मेदारी को लेकर बातचीत की है. 

ये भी पढ़ें- Paksitan: बुशरा बीबी के खिलाफ फैसला सुनाते हुए जब जज का BP हो गया था 200, अब इन मामलों में मिली जमानत

ट्रंप की मदद करेंगी इवांका? 
43 साल की इवांका ट्रंप ने लॉरेन और माइकल बॉस्टिक के इस पॉडकास्ट में कहा कि वह अपने पिता के इस कार्यकाल में उन्हें आधिकारिक रूप से किसी भी तरह की मदद नहीं करने वाली है, हालांकि वह उन्हें भावनात्मक रूप से जरूर सपोर्ट करेंगी. इवांका ने कहा कि वह राजनीति से नफरत करती हैं, हालांकि उन्हें सरकारी पॉलिसी और उससे जुड़े लाभ पसंद हैं. इवांका ने कहा कि राजनीतिक जीवन में अंधकार है, जिसका स्वागत वह अपने जीवन में कभी नहीं करना चाहती हैं. 

पॉलिटिक्स को बताया डार्क 
बता दें कि ट्रंप के पहले कार्यकाल में इवांका और उनके पति जेरेड कुशनर ने व्हाइट हाउस में अनपेड एडवाइजर होने के बावजूद बाहरी कमाई से करोड़ों डॉलर कमाए. वहीं साल 2024 में यह जोड़ा ट्रंप के कैंपेन से अधिकतर दूर दिखे. इवांका ने पॉडकास्ट में कहा कि पॉलिटिक्स एक अंधकारमय और नकारात्मक बिजनेस है. कुछ लोगों को इसका ग्लैडीएटर पहलू यानी लड़ाई पसंद है, लेकिन मैं कभी ऐसी नहीं थी. 

ये भी पढ़ें- क्‍या खाकर 124 साल जी गई यह महिला? अब बताया सबसे खास सीक्रेट, बोलीं- यमराज भी...

ट्रंप 2.0 में इवांका की जिम्मेदारी
इवांका ने कहा कि वह एक बेटी होने के नाते पिता के सामने आने का इंतजार कर रही हैं, हालांकि वह इससे कुछ दूरी भी बना रही हैं. उन्होंने कहा कि वह ट्रंप के साथ खेलना या कोई फिल्म देखना पसंद करेंगीं. यह जानने के लिए वह उनके साथ बिना किसी हिचक के रह पाएं और रिलैक्स कर पाएं.  मैं फिलहाल उनकी बेटी के रूप में उन्हें यही प्रदान करने के लिए सक्षम हूं. इवांका ने यह भी कहा कि वह पिता के इस कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस में किसी भी फॉर्मल रोल में नजर नहीं आएंगी. वह रोजाना अपने पिता से बातचीत करती हैं और बिना किसी औपचारिकता के बाद भी उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करती हैं. 

Trending news