China navy: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूद तस्मान सागर के बीच चीन की ये खतरनाक साजिश है. चीन लगातार अपने पैर पसारने की फिराक में लगा रहता है.
Trending Photos
China Vs Australia: चोर चोरी से जाए लेकिन हेराफेरी से ना जाए और ये कहावत चीन के लिए एकदम सटीक बैठती है. भारत, ताइवान यहां तक की जापान के साथ साजिशों का खेल खेलने वाला चीन अब ऑस्ट्रेलिया तक अपनी जद बढ़ा रहा है. और हालात सैन्य टकराव तक पहुंच चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने तस्मान सागर में चीनी युद्धपोतों की गतिविधियों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन कंपनियों को सतर्क रहने का संदेश दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने चीन की इस हिमाकत पर सख्त एक्शन की चेतावनी भी दी है.
चीन की ये खतरनाक साजिश
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूद तस्मान सागर के बीच चीन की ये खतरनाक साजिश है. चीन लगातार अपने पैर पसारने की फिराक में लगा रहता है. जमीन से लेकर पानी तक हर तरफ अपनी धाक चाहता है. ऐसे में तस्मान सागर में तीन चीनी युद्धपोत चक्कर काट रहे हैं. जिसे लेकर ऑस्ट्रेलिया की नींद उड़ गई है और उसने विमानन कंपनियों को सावधान रहने का निर्देश दिया है.
- ऑस्ट्रेलिया ने अपने हवाई अड्डों और न्यूजीलैंड के बीच उड़ान भरने वाली अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन कंपनियों को चेतावनी दी है.
- ऑस्ट्रेलिया ने तस्मान सागर में युद्धाभ्यास कर रहे चीनी युद्धपोत से सावधान रहने के लिए कहा है.
- आपको बता दें कि चीन के तीन युद्धपोत ऑस्ट्रेलियाई पूर्वी तट पर अभ्यास कर रहे हैं जिसे लेकर ऑस्ट्रेलिया अलर्ट है.
चीनी सेना के इस परमाणु सैन्य अभ्यास के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने लड़ाकू विमानों को तस्मान सागर के ऊपर अपनी ताकत दिखाने के लिए उतार दिया है, जिससे चीन बौखला गया है. अपनी मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान ऊपर आसमान में मंडरा रहे ऑस्ट्रेलिया के जंगी जेट्स को चीन ने उड़ाने तक की धमकी दे दी.
लेकिन दुनिया चीन की गीदड़ भभकी और साजिशों को बखूबी समझती है और इस बार अगर चीन अपनी चालाकियों से पीछे नहीं हटा तो ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसका पिटना तय है.