LIVE: तेजी से AI में आगे बढ़ रहा भारत, ISRO ने गाड़े कामयाबी के झंडे, मन की बात में बोले पीएम मोदी
Advertisement
trendingNow12657058

LIVE: तेजी से AI में आगे बढ़ रहा भारत, ISRO ने गाड़े कामयाबी के झंडे, मन की बात में बोले पीएम मोदी

Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

LIVE: तेजी से AI में आगे बढ़ रहा भारत, ISRO ने गाड़े कामयाबी के झंडे, मन की बात में बोले पीएम मोदी
LIVE Blog

| आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 23 फरवरी 2025 |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम का दौरा करेंगे. 23 फरवरी को वे मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल और साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. इधर दिल्ली में बीजेपी विधायकों की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत अन्य नेता शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा और प्रयागराज का दौरा करेंगे जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. खेल जगत में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. देश दुनिया की खबरों के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें...

23 February 2025
11:00 AM

पीएम मोदी कर रहे ‘मन की बात’, 119वीं बार देश को कर रहे संबोधित

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से रुबरु हो रहे हैं. मन की बात कार्यक्रम का 119वां एपिसोड प्रसारित हो रहा है. पिछली बार मन की बात का 118वां एपिसोड गणतंत्र दिवस से पहले प्रसारित किया गया था.

08:40 AM

कश्मीर: जी न्यूज के पूर्व ब्यूरो चीफ नसीर अहमद का निधन

- जाने-माने पत्रकार और कश्मीर में जी न्यूज के पूर्व ब्यूरो चीफ नसीर अहमद का शनिवार सुबह श्रीनगर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. नसीर के निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई. उन्हें श्रीनगर के बेमिना इलाके में सुपुर्द-ए-खाक किया गया और सैकड़ों लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

- नसीर अहमद जम्मू कश्मीर में पत्रकार जगत का जाना-माना चेहरा थे. वे जी मीडिया से 14 साल तक जुड़े रहे और जी न्यूज के कश्मीर ब्यूरो के प्रमुख रहे. अपने कार्यकाल के दौरान वे मुखर और साहसी रहे. यह कश्मीर में आतंकवाद का चरम समय था और नसीर की निष्पक्ष और वस्तुनिष्ठ रिपोर्टिंग ने उन्हें घाटी का दिग्गज पत्रकार बना दिया.

- जी न्यूज से अलग होने के बाद उन्होंने कुछ सालों तक कुछ मशहूर टीवी चैनलों के साथ काम किया और उसके बाद उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. नसीर एक बेहतरीन पत्रकार होने के साथ-साथ संगीत के भी बड़े प्रेमी थे और खुद भी एक संगीतकार थे. इसके अलावा वह एक म्यूजिक स्टूडियो भी चलाते थे. इस दौरान वह हमेशा कश्मीर की युवा प्रतिभाओं की मदद करते रहे. 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त किया. मुफ्ती ने एक्स पर लिखा, "वरिष्ठ पत्रकार और जी न्यूज के पूर्व ब्यूरो चीफ नसीर अहमद के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. पत्रकारिता में उनके अमूल्य योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. अल्लाह उन्हें जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे और उनके परिवार और प्रियजनों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे. आमीन."

 नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक ने लिखा, "श्रीनगर में जी न्यूज के पूर्व ब्यूरो चीफ और वरिष्ठ पत्रकार नसीर अहमद के निधन से बहुत दुख हुआ. पत्रकारिता में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. अल्लाह उन्हें जन्नत प्रदान करे और उनके परिवार और प्रियजनों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे. आमीन."
(सैयद खालिद हुसैन की रिपोर्ट)

08:20 AM

उत्तरी पेरू में  शॉपिंग मॉल में छत गिरने से छह लोगों की मौत..78 घायल 

- पश्चिमोत्तर पेरू में एक ‘शॉपिंग मॉल’ के ‘फूड कोर्ट’ की छत गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 78 अन्य लोग घायल हो गए. देश के रक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी. ‘फूड कोर्ट’ मॉल में वह जगह होती है जहां विभिन्न रेस्तरां एवं भोजनालय होते हैं. ला लिबर्टाड क्षेत्र के ट्रजिलो शहर में स्थित ‘रियल प्लाजा ट्रूजिलो’ शॉपिंग मॉल में लोहे से बनी भारी छत शुक्रवार रात वहां मौजूद लोगों पर गिर गई. रक्षा मंत्री वाल्टर एस्टुडिलो ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि ‘ला लिबर्टाड’ में स्थानीय अग्निशमन कर्मियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इमारत ढहने के बाद पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. pti

07:30 AM

वेटिकन सिटी के पोप फ्रांसिस की हालत गंभीर, फेफड़ों में हो गया संक्रमण

- पोप फ्रांसिस की हालत शनिवार को गंभीर हो गई और उन्हें लंबे समय तक दमा संबंधी श्वास समस्या बनी रही जिसकी वजह से उन्हें अधिक मात्रा में ऑक्सीजन की आवश्यकता हुई. वेटिकन ने एक बयान में कहा कि फ्रांसिस फेफड़ों के संक्रमण के कारण एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं और जांच में पता चला कि उनमें एनीमिया की स्थिति है. 

- फ्रांसिस (88) को ‘ब्रोंकाइटिस’ की समस्या के बाद 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था और मंगलवार को चिकित्सकों ने उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया का निदान किया. इसके साथ ही उनकी श्वास नली में ‘पॉलीमाइक्रोबियल’ संक्रमण भी पाया गया था. चिकित्सकों ने कहा है कि फ्रांसिस की हालत बहुत खराब है और उनकी स्थिति किसी भी तरह से खतरे से बाहर नहीं है.

06:20 AM

तमिलनाडु में तीन-भाषा नीति विवाद पर क्या बोले अन्नामलाई 

प्रयागराज पहुंचे तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने  राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत तमिलनाडु में तीन-भाषा नीति को लेकर उठे विवाद पर कहा कि कुछ राजनीतिक दल अभी भी भाषा के आधार पर देश को बांटना चाहते हैं. मातृभाषा हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है. महाकवि भारती ने 10 से अधिक भाषाओं का ज्ञान रखने के बाद तमिल को महानतम भाषा कहा था. इसलिए लोगों को अधिक भाषाएं सीखनी चाहिए. NEP एक भारतीय भाषा सीखने पर जोर देता है, जो कोई भी भाषा हो सकती है. तमिलनाडु में छात्र अन्य द्रविड़ भाषाओं को भी चुन सकते हैं, लेकिन राजनीतिक दल अनावश्यक रूप से विवाद खड़ा कर रहे हैं.

06:00 AM

Live Hindi News: देश दुनिया की खबरों के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें..

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम का दौरा करेंगे. 23 फरवरी को वे मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल और साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. 

- इधर दिल्ली में बीजेपी विधायकों की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत अन्य नेता शामिल होंगे. आप नेता आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को ₹2500 योजना पर चर्चा के लिए पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा और प्रयागराज का दौरा करेंगे जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. 

- खेल जगत में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. देश दुनिया की खबरों के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news