Advertisement
trendingPhotos2657206
photoDetails1hindi

7 साल पुरानी रोमांटिक फिल्म, 18 करोड़ के खर्च में कमाए थे 50 करोड़, बन चुके हैं 2 हिट रीमेक; भूल जाएंगे 'सनम तेरी कसम'-'रांझणा'

Superhit Romantic Movie: दुनिया भर में सिनेमा प्रेमी भरे पड़े हैं, लेकिन हर किसी की चॉइस अलग-अलग होती है. किसी को एक्शन फिल्में देखना पसंद होता है, तो किसी को सस्पेंस-थ्रिलर, तो कोई को हॉरर फिल्में देखने का शौकीन होता है. लेकिन सबसे ज्यादा लोग रोमांटिक फिल्में देखना पसंद करते हैं, जिनका मौसम कभी खत्म हीं नहीं होता. अगर आप भी रोमांटिक फिल्मों के फैन हैं तो आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके सामने आप 'आशिकी', 'सनम तेरी कसम' और 'रांझणा' जैसी फिल्मों को भी भूल जाएंगे.  

अब तक की सबसे रोमांटिक फिल्म

1/5
अब तक की सबसे रोमांटिक फिल्म

बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक फिल्मों में ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी, ‘सनम तेरी कसम’ और ‘रांझणा’ का नाम लिया जाता है. हाल ही में ‘रांझणा’ के सीक्वल ‘तेरे इश्क में’ का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें धनुष और कृति सेनन नजर आएंगे. इसके अलावा ‘आशिकी 3’ को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सभी फिल्मों से ज्यादा IMDb रेटिंग पाने वाली एक और रोमांटिक फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओटीटी और यूट्यूब पर भी धमाल मचा दिया था. इतना ही नहीं, ये फिल्म भारत की सबसे रोमांटिक फिल्मों में गिनी जाती है.

7 साल पहले हुई थी रिलीज

2/5
7 साल पहले हुई थी रिलीज

ये फिल्म 7 साल पहले रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा साथ और साथ-साथ धमाकेदार कलेक्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया था. हम यहां 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘96’ की बात कर रहे हैं, जो एक तमिल रोमांटिक जोनर फिल्म है. इसकी कहानी कहानी राम (विजय सेतुपति) और जानू (तृषा कृष्णन) के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों 1996 के बैच के स्टूडेंट्स होते हैं और बचपन से एक-दूसरे को पसंद करते हैं. हालांकि, कुछ परिस्थितियों के चलते दोनों अलग हो जाते हैं और जानू की शादी किसी और से हो जाती है. 

बजट से कई गुना ज्यादा की थी कमाई

3/5
बजट से कई गुना ज्यादा की थी कमाई

सालों बाद, जब वे दोबारा मिलते हैं, तो उनके बीच पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. बातचीत के दौरान कई ऐसे खुलासे होते हैं, जो उनकी अधूरी प्रेम कहानी को और भी गहराई देते हैं. ये फिल्म इमोशंस से भरपूर है, जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. खास बात ये है कि फिल्म का बजट सिर्फ 18 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इतना ही नहीं, इस फिल्म के दो सुपरहिट रीमेक भी बने थे और उन्होंने भी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. ये एक शानदार रोमांटिक फिल्म है. 

 

बन चुके हैं हिट रीमेक

4/5
बन चुके हैं हिट रीमेक

अगर इस फिल्म के रीमेक की बात करें तो इसकी सफलता को देखते हुए इसके कन्नड़ और तेलुगू में भी रीमेक बने थे. कन्नड़ में इसे '99' के नाम से बनाया गया था, जो 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में गणेश और भावना ने लीड रोल में नजर आए थे, जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.4 है. इसने सिर्फ 10 करोड़ के बजट में 50 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, तेलुगू रीमेक 2020 में 'जानू' नाम से बनी थी. इसमें सामंथा रुथ प्रभु और शरवानंद ने लीड रोल प्ले किया. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7 है और इसने 20 करोड़ के बजट में 35 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

IMDb पर भी मिली शानदार रेटिंग, यहां देख सकते हैं फिल्म

5/5
IMDb पर भी मिली शानदार रेटिंग, यहां देख सकते हैं फिल्म

अगर आप रोमांटिक फिल्मों के फैन हैं और कोई दिल छू लेने वाली कहानी देखना चाहते हैं, तो ‘96’ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि प्यार और जुदाई के इमोशंस को बखूबी दिखाती है. भले ही वैलेंटाइन वीक खत्म हो चुका हो, लेकिन फिर भी आप अपने पार्टनर के साथ इस रोमांटिक फिल्म को देखते हुए अच्छा टाइम बिता सकते हैं. इसकी कहानी और म्यूजिक इसे और खास बनाते हैं. इसको IMDb पर 8.5 की शानदार रेटिंग मिली है. अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है, तो इसे अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब पर देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़