Advertisement
trendingPhotos2657172
photoDetails1hindi

कोई राजनीति में गाड़ रहा झंडे, किसी की झुग्गी में कट रही जिंदगी; किस हाल में हैं शिवाजी और औरंगजेब के वंशज

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी है. क्या आप जानते हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज और औरंगजेब के वंशज आज किस हालत में हैं?  

1/6

छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. फिल्म में मराठा पर किए अत्याचार को दिखाया गया है.  

 

2/6

क्या आप जानते हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज और औरंगजेब के वंशज आज किस हालात में हैं? उनके ये वंशज आज अलग-अलग तरीके से अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. 

3/6

उदयनराजे भोसले छत्रपति शिवाजी महाराज के 13वीं पीढ़ी से आते हैं. उनका जन्म 24 फरवरी 1966 को महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था. वर्तमान में वह एक राजनेता हैं और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं.  उदयनराजे भोसले जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं. जनता उन्हें खुद समर्थन देने आती है. उन्हें महंगी गाड़ियों और मोटरबाईक का शौक है. वह अपनी मोटरसाईकिल में बैठकर लोगों से मिलने जाते हैं. 

 

4/6

उदयनराजे भोसले कई बार विवादों में भी घिर चुके हैं. उन्होंने एकबार NCP के अध्यक्ष शरद पवार के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. वह एक बार अपने सरकारी सुरक्षाकर्मी से रिवॉल्वर छीनकर फोटोशूट करवाने के मामले में भी आरोपों से घिरे थे. उन्हें दबंग नेता के रूप में जाना जाता है. 

 

5/6

हैदराबाद के प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी खुद को मुगलों का वंशज मानते हैं. उनके अनुसार वह बहादुर शाह जफर की छठी पीढ़ी से आते हैं. इतना ही नहीं वह खुद एक बादशाह की तरह ही अपना लाइफस्टाइल जीते हैं. याकूब ताजमहल को अपनी संपत्ति बताते हैं. 

6/6

कोलकाता की झुग्गियों में रहने वाली सुल्ताना बेगम खुद को मुगल खानदान का वंशज बताती हैं. वह भी खुद को मुगल सल्तनत के अंतिम बादशाह बहादुर शाह जफर का वंशज मानती है. सुल्ताना लाल किला को खुद की संपत्ति बताने पर काफी चर्चा में आई थीं. उन्होंने इसे वापस लेने की मांग भी की थी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़