DNA: दिल्ली में नई सरकार बनते ही एक्शन में आए सारे मंत्री, टूटी सड़कों, खराब अस्पतालों, कूड़े के ढेरों का हाल जाना; जल्द शुरू होगा मरम्मत अभियान
Advertisement
trendingNow12656987

DNA: दिल्ली में नई सरकार बनते ही एक्शन में आए सारे मंत्री, टूटी सड़कों, खराब अस्पतालों, कूड़े के ढेरों का हाल जाना; जल्द शुरू होगा मरम्मत अभियान

Delhi Latest News: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनते ही सारे मंत्री एक्शन में आ गए हैं. मंत्रियों ने शनिवार को सड़कों पर उतरकर कूड़े के ढेरों, टूटी सड़कों और बदहाल अस्पतालों का हाल जाना. इसके साथ ही खामियों को दूर करने के निर्देश दिए गए. 

DNA: दिल्ली में नई सरकार बनते ही एक्शन में आए सारे मंत्री, टूटी सड़कों, खराब अस्पतालों, कूड़े के ढेरों का हाल जाना; जल्द शुरू होगा मरम्मत अभियान

Delhi New Cabinet Action Latest Updates: 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी ने जो वादे किए उन्हें  निभाने की जिम्मेदारी पार्टी ने रेखा गुप्ता को दी है. आज सीएम रेखा गुप्ता और उनकी टीम ने अपने अपने महकमे को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी. दिल्ली पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज सड़कों के मरम्मत कार्य  और विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लिया. प्रवेश वर्मा ने भैरो मार्ग से सराय काले खां, रिंग रोड तक सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत करके उनकी शिकायतें सुनीं और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

शुरू होगी सड़कों की मरम्मत

प्रवेश वर्मा एक अधिकारी से सड़क के 4 किलोमीटर लंबे हिस्से की मरम्मत और सड़क बंद होने के दौरान ट्रैफिक से कैसे निपटा जाता है. इसके बारे में भी जानकारी लेते दिखे. शनिवार को शहरी विकास मंत्री आशीष सूद भी दिल्ली की सड़कों पर नजर आए. आशीष सूद पंखा रोड के पास पड़े कूड़े के  ढेर को साफ कराने के लिए खुद मौके पर पहुंचे. 

कूड़ा हटाने के लिए चलेगा अभियान

जी न्यूज से बात करते हुए आशीष सूद ने कहा कि सरकार और पीडब्ल्यूडी सड़कों पर अवैध कूड़ा और अवैध मलबा बर्दाश्त नहीं करेगी. हमारी मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि इस प्रकार के सभी मलबे और कूड़े के ढेर दिल्ली की सड़कों से तुरंत  हटाया जाए. यानी दिल्ली की गंदगी पर CM रेखा के आदेश के बाद स्ट्राइक शुरू हो गई है. दिल्ली के विकास का जिस मॉडल पर CM रेखा ने काम शुरू किया. उसमें सबसे पहले सड़कों की साफ-सफाई, कूड़े से ढेर से छुटकारा, जलभराव से छुटकारा और ड्रेनेज सिस्टम मजबूत करने जैसे प्लान शामिल हैं. 

स्वास्थ्य मंत्री ने किया अस्पताल का दौरा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह भी राजधानी की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने ग्राउंड पर उतरे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने नजफगढ़ के जाफरपुर में बने राव तुलाराम मेमोरियल  अस्पताल का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान सामने आया कि अस्पताल की जो बिल्डिंग 2020 में बन जानी चाहिए थी वो अभी तक बन कर तैयार नहीं हुई है. अस्पताल में ना तो कोई ब्लड बैंक है, ना वेंटिलेटर और ना ही बेड है. यहां तक कि एंबुलेंस की स्थिति भी बहुत खराब है.स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि दिल्ली की बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को वो जल्द दुरुस्त कर देंगे.

लोगों से किया एक-एक वादा पूरा करेंगे- सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली में बीजेपी की जीत के साथ ही डबल इंजन की सरकार ने अपनी रफ्तार का इशारा कर दिया है. 27 साल बात सत्ता में लौटी बीजेपी गुड गवर्नेंस की शाबाशी का कोई भी मौका छोड़ने के मूड में नहीं है. खुद सीएम रेखा गुप्ता का कहना है, 'जो मिशन विकसित दिल्ली का है. उसको पूरा करने के लिए लगातार काम किया जाएगा. एक भी दिन व्यर्थ नहीं किया जाएगा. एक एक वादा जो दिल्ली से किया है उसे पूरा करेंगे.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news