Advertisement
trendingPhotos2649997
photoDetails1hindi

सनसेट लवर्स के लिए जन्नत हैं भारत की ये 5 जगहें, आज ही बना लें घूमने का प्लान

वैसे तो हम लोग सनसेट रोज ही देखते हैं. सनसेट का समय दिन का सबसे खूबसूरत समय माना जाता है. लेकिन सनसेट का असली लुत्फ उठाने के लिए हमारे भारत कई ऐसी जगहें हैं जो जन्नत से कम नहीं लगती हैं. आज हम आपको ऐसी 5 जगहों के बारे में बताएंगे जहां आपको जरूर जाना चाहिए.

वाराणसी

1/5
वाराणसी

बनारस की गंगा आरती शुरु होने से थोड़ा पहले डूबते सूरज को देखना आपके खूबसूरत पलों में से एक पल हो सकता है. खासकर नाव में बैठकर सनसेट देखना आपके लिए एक लाजवाब एक्सपीरियंस हो सकता है आपको यहां एक बार तो जरूर जाना चाहिए.

आगरा

2/5
आगरा

दुनिया के 8 अजूबों में शुमार ताजमहल के पीछे सनसेट का नजारा वाकई आपके आगरा ट्रिप का बेस्ट टाइम हो सकता है. ताजमहल को देखने दुनियाभर से लोग आते हैं और इस खूबसूरत नजारे को तस्वीरों में कैद करते हैं.

 

रन ऑफ कच्छ

3/5
रन ऑफ कच्छ

रेगिस्तान का सबसे अद्भुद नजारा आपको यहां देखने को मिलता है. ऐसा नजारा आप शायद ही कहीं और देख पाएंगे. यहां देशभर से लोग रेगिस्तान और सनसेट का आनंद लेने के लिए आते हैं.

 

डियर पार्क, हौज खास

4/5
डियर पार्क, हौज खास

यहां पर शाम को जब सनसेट होता है तो नजारा किसी जन्नत से कम नहीं लगता है. यहां सनसेट का आनंद लेने के साथ साथ आप अपने साथी के साथ यहां पर बनी झील के चारों तरफ भी घूम सकते हैं.

लखनऊ

5/5
लखनऊ

अपने सुना ही होगा अवध की शाम बड़ी निराली होती है. शाम होते ही सूरज जब अपने अस्त होने की दिशा में होता है तो यहां की शाम देखने लायक होती है. लखनऊ और अवध क्षेत्र की शाम में अलग ही महक होती है. आपको एक बार यहां विजिट जरूर करना चाहिए.

 

Disclaimer यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़