Bollywood Blockbuster Movie 2006: आज हम आपको 'What to Watch' सीरीज में एक जबरदस्त फिल्म बताने जा रहे हैं. जिसे देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा. आजकल फिल्मों को बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, जिनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी होती हैं, जो थिएटर में जाते ही दम तोड़ देती हैं और अपनी लागत भी नहीं निकाल पातीं. लेकिन आज हम आपके लिए 19 साल पुरानी एक धमाकेदार ब्लॉकबस्टर फिल्म लेकर आए हैं, जिसको बनाने में सिर्फ 8 करोड़ ही लगे थे, लेकिन उसने कमाई में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. आइए जानते हैं फिल्म का नाम-
Bollywood Blockbuster Movie 2006: बॉलीवुड में दर्शकों के लिए हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं. जिनमें कुछ ब्लॉकबस्टर तो कुछ फ्लॉप साबित होती हैं. आज हम आपके लिए 19 साल पुरानी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म लेकर आए हैं. इस फिल्म को केवल 8 करोड़ में बनाया गया था और इसने 6 गुना ज्यादा कमाई की थी. ब्लॉकबस्टर फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं बल्कि दोनों लीड एक्टर न्यूकमर्स थे. आइए जानते हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम-
दरअसल, इस फिल्म का नाम 'विवाह' है. ये एक रोमांटिक-फैमिली ड्रामा फिल्म है. 'विवाह' साल 2006 में रिलीज हुई थी. इसका म्यूजिक दिवंगत म्यूजिक कंपोजर रवीन्द्र जैन ने दिया था और फिल्म का डायरेक्शन सूरज बड़जात्या ने किया था. इस फिल्म में लीड रोल में एक्टर शाहिद कपूर (प्रेम) और एक्ट्रेस अमृता राव (पूनम) थीं. इनके साथ आलोक नाथ, अमृता प्रकाश, अनुपम खेर, समीर सोनी, मनोज जोशी और लता सभरवाल भी नजर आए थे.
यह फिल्म 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं', 'मैंने प्यार किया' जैसी फिल्मों की लिस्ट में ही 'विवाह' भी शामिल है. ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. फिल्म 'विवाह' साल 2006 की सबसे हिट साबित हुई थी. इस एक मूवी ने रातों-रात शाहिद कपूर और अमृता राव की किस्मत बदल दी थी. बता दें कि ये फिल्म केवल 8 करोड़ रुपये में बनी थी. मेकर्स ने इस फिल्म पर बहुत बड़ा दांव खेला था. लेकिन दांव खेलने के बाद मेकर्स की बल्ले-बल्ले हो गई थी.
फिल्म 'विवाह' को लेकर पहले कहा गया था कि ये फिल्म फ्लॉप साबित होगी. हालांकि इस फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया था और थिएटर में फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 377 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म का क्रेज दर्शकों में आज तक खत्म नहीं हुआ है. मूवी में लीड रोल में रहे एक्टर-एक्ट्रेस की प्रेम कहानी में जान डाल दी थी.
बता दें कि फिल्म 'विवाह' को imdb ने 6.7 की रेटिंग दी है. इस फिल्म का क्रेज दर्शकों में आज भी काफी ज्यादा देखने को मिलता है. आज के दौर में भी इस फिल्म को टीवी पर लगाया जाता है और दर्शक अपना काम छोड़ इस फिल्म की ओर खींचे चले आते हैं और फिल्म देखने बैठ जाते हैं. आपका भी मन हो तो आप इस फिल्म को जी5 या फिर गूगल प्ले पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़