World Highest Budget Movie: सिनेमा की दुनिया में शुरू से ही बड़ी बजट वाली फिल्में बनती आ रही हैं, लेकिन अब समय के साथ इसमें और भी ज्यादा इजाफा हो गया है. पहले सिर्फ हॉलीवुड में ही महंगी फिल्में बनाई जाती थीं, लेकिन अब बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा भी बड़े बजट की फिल्मों में भारी निवेश कर रहे हैं. फिल्म निर्माता अब ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिनमें हाई-टेक विजुअल इफेक्ट्स, ग्रैंड सेट और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है. बड़े बजट की ये फिल्में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं और कई रिकॉर्ड भी तोड़ रही हैं.
आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अब तक के इतिहास में सबसे बड़े बजट में बनी है और अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है. इस फिल्म को बनाने में करोड़ों डॉलर खर्च किए गए थे, लेकिन इसकी कहानी, एक्शन सीक्वेंस और शानदार ग्राफिक्स ने दर्शकों को इतना प्रभावित किया कि ये बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता हासिल करने में कामयाब रही. इस फिल्म ने दुनियाभर में करोड़ों दर्शकों को का ध्यान खींचा और फिल्म इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया.
हम यहां जिस फिल्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो कोई ज्यादा पुरानी फिल्म नहीं बल्कि 2 साल पहले रिलीज हुई थी जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म का बजट काफी भारी भरकम था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर उससे भी भारी कमाई की थी. आज भी ये फिल्म लाखों करोड़ों लोगों की पहली पसंद होगी, क्योंकि फिल्म में शानदार स्टार कास्ट के साथ-साथ धमाकेदार एक्शन सीक्वल और तोड़-फोड़ देखने को मिला था, जिसने सभी का दिल जीत लिया था.
हम यहां 2023 में रिलीज हुई 'फास्ट एक्स' की बात कर रहे हैं, जो एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन लुइस लेटरियर ने किया है. इसकी कहानी डैन मेज़ो, जस्टिन लिन और ज़ैक डीन ने मिलकर लिखी है. ये 'F9' (2021) की अगली कड़ी है और 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की का पार्ट है. इसमें विन डीजल फिर से डोमिनिक टोरेटो के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनके साथ मिशेल रोड्रिग्ज, टायरेस गिब्सन, जॉन सीना, जेसन मोमोआ, चार्लीज थेरॉन और अन्य कई मशहूर कलाकार हैं. ये आज भी दर्शकों के दिल में बसी है.
फिल्म की कहानी डॉम टोरेटो (विन डीजल) और उनकी टीम को एक खास कंप्यूटर चिप चुराने का काम मिलता है, जो रोम में ले जाई जा रही होती है. इसी दौरान, डांटे रेयेस (जेसन मोमोआ) उनके रास्ते का रोड़ा बनता है. डांटे अपने पिता हर्नान रेयेस की मौत और उनकी प्रॉपर्टी छीनने का बदला लेना चाहता है. उसका मकसद डॉम और उसके परिवार को पूरी तरह बर्बाद करना है. इस फिल्म को बनाने में करीब 379 मिलियन डॉलर (लगभग 32 अरब रुपये) लगे थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर 5,920 करोड़ रुपये कमाए थे.
'फास्ट एक्स' (2023) 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की दसवीं मुख्य फिल्म है और अगर स्पिन-ऑफ को गिना जाए तो ये ग्यारहवीं फिल्म बनती है. इस सीरीज की दूसरी फिल्में 'द फास्ट एंड द फ्यूरियस' (2001), '2 फास्ट 2 फ्यूरियस' (2003), 'द फास्ट एंड द फ्यूरियस: टोक्यो ड्रिफ्ट' (2006), 'फास्ट एंड फ्यूरियस' (2009), 'फास्ट फाइव' (2011), 'फास्ट एंड फ्यूरियस 6' (2013), 'फ्यूरियस 7' (2015), 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' (2017), 'F9' (2021) और एक स्पिन-ऑफ फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स: हॉब्स एंड शॉ' (2019) है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़