Biggest Blockbuster Action Ban Movie: अब तक ऐसी कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनको किसी न किसी वजह से बैन करने मांग उठी हैं और कई देशों में तो उनको बैन तक कर दिया था. आज हम आपको एक ऐसी ही डार्क कॉमेडी एक्शन थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया था. अपने बजट के कई गुना ज्यादा कमाई की. लेकिन ये फिल्म कई देशों में बैन है. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह.
बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा और हॉलीवुड में ऐसे कई फिल्में हैं, जिनकी रिलीज को लेकर काफी विवादों का सामना करना पड़ा. कुछ अपने खुद के देश में बैन करने की मांग उठी तो कुछ को दूसरे देशों में बैन कर दिया गया. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी, लेकिन इस फिल्म को कई देशों में बैन कर दिया गया था. बावजूद इसके फिल्म की सक्सेस को कोई रोक नहीं पाया था.
हम यहां जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, वो 3 साल पहले रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर हिला कर रख दिया था. ये एक डार्क कॉमेडी एक्शन तमिल फिल्म है, जिसको नेल्सन दिलीपकुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया था. ये सन पिक्चर्स के तहत कलानिधि मारन द्वारा निर्मित है. ये एक ऐसी फिल्म है, जिसमें जबरदस्त कॉमेडी के साथ-साथ धमाकेदार एक्शन भी देखने को मिलता है.
हम यहां 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'बिस्ट' की बात कर रहे हैं. फिल्म में थलपति विजय और पूजा हेगड़े के अलावा सेल्वाराघवन, शाजी चेन, वीटीवी गणेश, अंकुर विकल, अपर्णा दास, सतीश कृष्णन, शाइन टॉम चाको, योगी बाबू और रेडिन किंग्सले जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. कहानी एक एक्स रॉ एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने पहले एक खतरनाक आतंकवादी को पकड़ा था. उसी आतंकवादी को छुड़ाने के लिए उसके साथी एक बड़े शॉपिंग मॉल पर हमला कर देते हैं और वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लेते हैं. इस फिल्म को कुवैत और कतर में बैन कर दिया गया था.
इस फिल्म की खास बात ये थे कि इन देशों में बैन होने के बाद भी फिल्म ने वर्ल्डवाइड काफी अच्छी कमाई की थी और अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई करते हुए ये उस साल के हिट फिल्मों में से एक बन ही थी. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में 130 से 150 करोड़ का बजट लगा था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 217 से 300 करोड़ की शानदार कमाई की थी. इतना ही नहीं, इस फिल्म को ओटीटी पर भी दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
अगर आपको डार्क कॉमेडी और एक्शन-थ्रिलर फिल्मों में दिलचस्पी है या फिर आपने पहले कभी इस तरह की फिल्में नहीं देखी हैं लेकिन अब देखना चाहते हैं, तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये फिल्म वहां हिंदी सहित कई भाषाओं में मिल जाएगी, उपलब्ध है, जिससे आप अपनी पसंदीदा भाषा में इसे आसानी से देख सकते हैं. इसको IMDb पर 10 में से 5.2 की रेटिंग मिली है. अगर आपको रोमांच और मजाकिया अंदाज में पेश की गई कहानियां पसंद हैं, तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़