Advertisement
trendingPhotos2650036
photoDetails1hindi

एडवेंचर और कैंपिंग लवर्स के लिए बेहतरीन ये 5 जगहें, दोस्तों के साथ बना लें विजिट का प्लान

अगर आप नेचर लवर हैं और एडवेंचर का लुफ्त उठाना पसंद करते हैं, तो कैंपिंग आपके लिए एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है. रात को आकाश में चमकते हुए तारे देखने का मजा और खुले आकाश के नीचे सोने का अनुभव अलग ही होता है. कैंपिंग आपको भीड़-भाड़ से दूर शांति का अहसास दिलाता है. भारत में एडवेंचर के शौकीनों के लिए कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां वे कैंपिंग का मजा ले सकते हैं. आज हम आपको बेस्ट कैंपिंग प्लेसेज के बारे में बताएंगे जहां आप अपने दोस्तों के साथ विजिट कर सकते हैं.

 

ऋषिकेश कैंप

1/5
ऋषिकेश कैंप

अगर आप कैंपिंग का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो ऋषिकेश की कैंपिंग को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें. गंगा नदी के तट पर ऋषिकेश का ये कैंप न सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती से घिरा हुआ है, बल्कि यहां आपको अलग तरह की शांति का अनुभव होगा. आप यहां राफ्टिंग, ट्रेकिंग, आयुर्वेदिक स्पा का भी आनंद ले सकते हैं.

लद्दाख कैंप

2/5
लद्दाख कैंप

लद्दाख में 20 एकड़ में फैला हुआ है ये कैंप सिंधु नदी के पास स्थित है. यहां पर्यटक पास के इलाकों में ट्रेकिंग भी कर सकते हैं. लद्दाख में कैंपिंग के दौरान आपको स्वादिष्ट तिब्बती और लद्दाखी खाना ट्राई करने का भी मौका मिलेगा.

डेजर्ट कैंप

3/5
डेजर्ट कैंप

डेजर्ट कैंप एक बेहतरीन जगह है, ये कैंप 6 एकड़ में फैला हुआ है और पूरी तरह से राजस्थानी स्टाइल में तैयार किया गया है.  यहां आप राजस्थानी संस्कृति का पूरा आनंद ले सकते हैं. 

स्पीति कैंप

4/5
स्पीति कैंप

हिमाचल प्रदेश के केलांग जिले में स्थित स्पीति घाटी भारत के सबसे बेहतरीन कैम्पिंग स्थलों में से एक मानी जाती है.  यहां हर साल दुनिया भर से एडवेंचर लवर्स आते हैं. यहां आप ऊंची पहाड़ियों, शांत झीलों, पुराने मठों, हरे-भरे इलाकों और प्रकृति की अनोखी सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.

सोलंग कैंप

5/5
सोलंग कैंप

मनाली की सोलंग घाटी दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यहां की हरी-भरी वादियां किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकती हैं. अगर आप एडवेंचर के शौकिन हैं, तो यहां आपको स्कीइंग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, रिवर क्रॉसिंग, पैराग्लाइडिंग, एटीवी राइड और जॉर्बिंग जैसी चीजों का लुफ्त उठा सकते हैं

ट्रेन्डिंग फोटोज़