Smartphone Hacking: स्कैमर्स चुपके से यूजर के फोन में मालवेयर इंस्टॉल कर देते हैं. यह मालवेयर यूजर का हैक करने में स्कैमर की मदद करता है. लेकिन, व्हाट्सएप की कुछ सेटिंग्स को ऑफ करके आप अपने फोन को हैक होने से बचा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
Trending Photos
How to Avoid Smartphone Hacking: स्मार्टफोन हैकिंग आज के समय में एक जटिल मुद्दा बन गया है. स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों का फोन हैक करने की कोशिश करते हैं, ताकि उनके साथ फ्रॉड को अंजाम दे सकें. आपने ऑनलाइन फ्रॉड के ऐसे कई मामले सुने होंगे. स्कैमर्स चुपके से यूजर के फोन में मालवेयर इंस्टॉल कर देते हैं. यह मालवेयर यूजर का हैक करने में स्कैमर की मदद करता है. लेकिन, व्हाट्सएप की कुछ सेटिंग्स को ऑफ करके आप अपने फोन को हैक होने से बचा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप
WhatsApp आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक बन गया है. कंपनी भी यूजर्स की सुविधा के लिए कई सारे फीचर्स ऑफर करती है. लेकिन, इन्हीं फीचर्स का फायदा उठाकर स्कैमर्स लोगों के फोन को हैक करने की कोशिश भी करते हैं. इसलिए आपको व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए.
WhatsApp का फीचर
व्हाट्सएप पर लोगों को मीडिया फाइल्स (फोटो, वीडियो आदि) को ऑटो डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है. इससे यूजर के पास अगर कोई फोटो, वीडियो आदि आती है तो वह अपने आप डाउनलोड हो जाती है. यूजर्स मोबाइल डेटा और वाई-फाई की मदद से मीडिया फाइल्स के डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - घर की इस दीवार पर कभी भी न लगाएं LED TV, वजह जानकर चेंज कर देंगे लोकेशन
लेकिन, अगर आपने इस ऑप्शन को ऑन रखा है, तो यह आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकता है, क्योंकि अगर कोई व्यक्ति आपको मालवेयर या स्पाइवेयर शेयर करता है तो वह भी अपने आप डाउनलोड हो सकता है जिससे आपका फोन हैक हो सकता है. आइए आपको इन सेटिंग्स को ऑफ करने का तरीका बताते हैं.
यह भी पढ़ें - खतरे में हैं आपके पैसे! इस फर्जी कॉल से बचने के लिए करें ये काम, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट
WhatsApp पर ऑफ करें ये सेटिंग्स
1. अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें और फिर होम स्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें. इसके बाद Settings ऑप्शन और फिर Storage and data ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको Media auto-download सेक्शन मिलेगा, जिसमें तीन ऑप्शंस होंगे. इन ऑप्शंस पर क्लिक करने के बाद आपको सभी बॉक्स को अनटिक करना होगा. इससे मोबाइल डेटा और वाई-फाई से कोई भी मीडिया फाइल अपने आप डाउनलोड नहीं होगी.